पहले ही प्रयास में अनन्या बनी आईएएस अधिकारी

  • [By: Career Desk || 2022-07-05 16:38 IST
पहले ही प्रयास में अनन्या बनी आईएएस अधिकारी
प्रयागराज। लाखों लोगों का सपना होता हैं यूपीएससी की परीक्षा को पास करना, और उनमे से कुछ ही अपने सपने को अपनी मेहनत और लगन से पूरा कर पाते हैं। वास्तव में भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के लिए कुछ युवा इतने समर्पित होते है कि अपना जीवन का बड़ा हिस्सा समर्पित कर देते है। कुछ लोगों को सफलता प्राप्त होता है तो वहीं कुछ लोग असफल होते है। ऐसी ही 22 वर्ष की लड़की ने कड़ी मेहनत और लगन से यूपीएससी की परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया और बन गई आईएएस अधिकारी। यह कहानी हैं आईएएस अनन्या की। सिविल सर्विसेज की तैयारी के पीछे उनकी रणनीति अन्य अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
 
प्रयागराज की रहने वाली अनन्या पढ़ाई में शुरू से ही बेहतर रही है। दसवीं में 96% अंक लाने के बाद अनन्या ने 98.2 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की‌, CISCE बोर्ड में जिले में शीर्ष स्थान पर रहीं थीं। पढ़ाई की प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखकर परिवार के लोगों ने भी यूपीएससी परीक्षा के लिए प्रेरित किया। आगे की पढ़ाई के लिए अनन्या दिल्ली चली गई, जहां उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी करती रहीं। अनन्या ने मेंस परीक्षा के बाद भी आंसर राइटिंग के साथ प्रैक्टिस करना नहीं छोड़ा। लेकिन यूपीएस् इसकी आवश्यकता भी नहीं पड़ी। तैयारी इतनी जबरदस्त थी, कि अनन्या ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी को परीक्षा को क्लियर कर आईएएस अधिकारी बन गई। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अनन्या कहती हैं हमें सीनियर्स के इंटरव्यू को देखते हुए इसकी तैयारी करनी चाहिए।
 
UPSEC परीक्षा पास करने के लिए अनन्या बताती हैं कि उत्तर लिखते समय फार्मूला, इंट्रो, बॉडी और कंक्लुजन हमेशा सलूशन के साथ ही लिखने से अच्छे अंक मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। पिछले साल आए प्रश्न पत्र को भी पढ़कर अच्छी तैयारी की जा सकती है। मेंस की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है, इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा के दौरान ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

TAGS

# career

SEARCH

RELATED TOPICS