भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  • [By: Career Desk || 2024-12-07 15:02 IST
भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट्स के 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) सहित लद्दाख यूटी के लिए की जानी है। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। अब जो भी व्यक्ति इस नौकरी को पाने का इच्छुक हो तो वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: भारतीय स्टेट बैंक ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 निर्धारित की है। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा किया जायेगा। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

कब होगी परीक्षा: बैंक की वेबसाइट की आधिकारिक नोटिस के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा संभवतः जनवरी 2025 के महीने में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा संभवतः फरवरी 2025 के महीने में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 50 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन के लिए आयु सीमा: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 1 अप्रैल 2024 को आवेदक की आयु 20 वर्ष से कम नहीं और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02.04.1996 से पहले और 01.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की निर्दिष्ट स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए। भाषाओं की सूची उर्दू, लद्दाखी और भोटी (बोधि) हैं। चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में निर्दिष्ट स्थानीय भाषा के ज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह ऑनलाइन मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लेकिन बैंक में शामिल होने से पहले आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार निर्दिष्ट स्थानीय भाषा का अध्ययन करने के लिए 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं, उन्हें भाषा दक्षता परीक्षा से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी।”

अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ को लॉगिन करें। 

SEARCH

RELATED TOPICS