सीबीएसई मेरठ टॉपर्स: मेरठ पब्लिक स्कूल और केएल इंटरनेशनल का क़ायम रहा दबदबा
- [By: Career Desk || 2024-05-14 15:16 IST
मेरठ। सोमवार को सीबीएसई का कक्षा दस और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने ऊँची छलांग लगाई है और कई नए कीर्तिमान स्थापित किये है। मेरठ जिले का 12वी का परिणाम 84.62 फ़ीसदी रहा। ग़ौरतलब है कि इसमें 91.7 फ़ीसदी छात्राएं है। इसी प्रकार से कक्षा 10 में कुल परिणाम 93.15 फ़ीसदी रहा। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 95.88 और छात्रों का 91.20 प्रतिशत रहा। मेरठ में कक्षा 12वी में केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा राम्या सिंघल और दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा मानसी 99.4 और कक्षा 10वी में मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की छात्रा मनस्वी धामा 99.2 फ़ीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर रही।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
कक्षा 12वी में जिला टॉपर्स की सूची:
1. प्रथम स्थान पर: रम्या सिंघल (केएल इंटरनेशनल स्कूल) कुल अंक: 497/500 99.4%
2. प्रथम स्थान पर: मानसी यादव (दीवान पब्लिक स्कूल) कुल अंक: 497/500 99.4%
3. दूसरे स्थान पर: भुवी चुग (केएल इंटरनेशनल स्कूल) कुल अंक: 495/500 99%
4. दूसरे स्थान पर: काम्या चोपड़ा (केएल इंटरनेशनल स्कूल) कुल अंक: 495/500 99%
5. तीसरे स्थान पर: राधिका गोयल (वर्धमान अकादमी) कुल अंक 494/500 98.8%
कक्षा 10वी में जिला टॉपर्स की सूची:
1. प्रथम स्थान पर: मनस्वी धामा (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) कुल अंक: 496/500 99.2%
2. दूसरे स्थान पर: प्रणय रस्तोगी (केएल इंटरनेशनल स्कूल) कुल अंक: 495/500 99%
3. तीसरे स्थान पर: रिद्धिमा प्रसाद (दीवान पब्लिक स्कूल) कुल अंक 494/500 98.8%
कक्षा 12वी के अन्य प्रतिभाशाली टॉपर्स छात्र/छात्राओं की सूची इस प्रकार है:
1. लाताक्षी विकल (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) 98.4%
2. कृतिका (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) 98.4%
3. मान्या नागर (ट्रांसलाम अकादमी इंटरनेशनल) 98.4%
4. आरोही (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) 98.2%
5. प्रियांशी (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) 97.6%
6. भव्य अग्रवाल एवं अर्जुन राजवंशी (द अध्ययन स्कूल) 96.8%
कक्षा 10वी के अन्य प्रतिभाशाली टॉपर्स छात्र/छात्राओं की सूची इस प्रकार है:
1. चिन्मय गुप्ता (सेंट जोन्स स्कूल) 98.6%
2. रिद्धि भाटिया (केएल इंटरनेशनल स्कूल) 98.6%
3. दिव्यांश कुमार (ट्रांसलाम अकादमी इंटरनेशनल) 98.6%
4. ऋषभ राज (केएल इंटरनेशनल स्कूल) 98.4%
5. कृतिका (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) 98.4%
6. फ़ातिमा (मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल) 98.4%
7. अंशुमान (सेंट जोन्स स्कूल) 98.2%
8. स्नेहा चौहान (दिल्ली पब्लिक स्कूल) 98.2%
— PK VERMA Official (@drpkverma) May 13, 2024
क्या कहते है जिले के प्रतिभावान टॉपर्स: सीबीएसई बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। गंगानगर निवासी केएल इंटरनेशनल स्कूल की बारहवीं की छात्रा राम्या सिंघल ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राम्या का कहना था कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि जिले में प्रथम स्थान पर रहूंगी। छात्रा के पिता नितिन सिंघल प्राइवेट जॉब करते हैं और माता मालविका सिंघल स्कूल में शिक्षिका हैं। राम्या मनोचिकित्सक बनना चाहती हैं और साथ में यूपीएससी की तैयारी भी करेंगी। उन्होंने तीन से चार घंटे लगातार पढ़ाई की। साथ ही स्कूल में उपस्थिति भी शत-प्रतिशत रही। छात्रा को डिबेट करना, रीडिंग और म्यूजिक सुनना पसंद है। अंक तालिका: (अंग्रेजी 100 पाॅलीटिक्ल साइंस 100 साइकोलॉजी 97 हिस्ट्री 100 मास मीडिया स्टडीज 100 एडीशनल होम साइंस में 100)
https://www.youtube.com/watch?v=slXQMZjlFDU
एमपीजीएस शास्त्रीनगर की बारहवीं छात्रा मनस्वी धामा ने दसवीं में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता पिता व शिक्षकों को देना चाहती हैं। उनके पिता डॉ. विपिन कुमार धामा विभागाध्यक्ष एनेथिसिया विभाग, मेडिकल काॅलेज, माता डॉ. वंदना धामा मेडिकल में प्रोफेसर व स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। मनस्वी का कहना है कि वह अपना बिज़नेस करना चाहती हैं। मनस्वी ने कहा कि उसने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की। अंक तालिका: (अंग्रेजी 100 फ्रेंच 100 एसएसटी 100 स्टैंडर्ड मैथ्स 98 साइंस 98)
वर्धमान एकेडमी में कक्षा बारहवीं साइंस की स्टूडेंट राधिका गोयल ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। राधिका के कक्षा दसवीं में भी 99.4 प्रतिशत अंक थे और वह स्कूल टाॅपर थी। जेईई मेन में भी उसको 99.3 परसेंटाइल मिले थे। इस समय वह 26 मई को होने जा रही जेईई एडवांस की तैयारी कर रही है। आईआईटी दिल्ली में प्रवेश लेकर कंप्यूटर साइंस के साथ इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। अंक तालिका: (अंग्रेजी-99 फिजिक्स-99 केमिस्ट्री-100 गणित-97 म्यूजिक-99 आइटी-96)
केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भुवि ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह इकोनोमिक्स से ऑनर्स करते हुए डाटा साइंस में अपना कॅरिअर बनाना चाहती है। वह शौकीनी किताब पढ़ना व संगीत सुनती है। भुवि ने कोई कोचिंग नहीं ली है। वह समाज को नै दिशा दिखाना चाहती है। अंक तालिका: (अंग्रेजी 98 पॉलिटिकल साइंस 100 साइकोलॉजी 100 इकोनॉमिक्स 97 मास मीडिया स्टडीज 100)
केएल इंटरनेशनल स्कूल की ही बाहरवीं की स्टूडेंट काम्या चौपड़ा ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर बारहवीं में जिले में दूसरा स्थान पाया है। काम्या चौपड़ा ने काॅमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई की है और अब वह एचआर मैनेजर बनना चाहती हैं। उसे संगीत सुनना भी पसंद है। उनके पिता तरूण चौपड़ा एक बिजनेसमैन हैं और मां वाणी चौपड़ा एक शिक्षिका हैं।
अंक तालिका: (अंग्रेजी 99 एकाउंटेंसी 100 बिजनेस स्टडीज 98 पेंटिंग 100 इको 98)
मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी की बेटी रिद्धिमा प्रसाद ने दसवीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिसके बाद वह जिले में तीसरे स्थान पर रहीं। वह दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कमिश्नर ने भी खुशी साझा करते हुए बेटी को शुभकामनाएं दीं। अंक तालिका: (अंग्रेजी 100 फ्रेंच 100 मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड 95 साइंस 100 सोशल साइंस 99)
अंक और रिजल्ट संबंधी किसी भी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ:
RELATED TOPICS
- दिसंबर-जनवरी में हो सकती है टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
- भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 253 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- सीबीएसई 12वीं मेरठ में केएल इंटरनेशनल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ रिकॉर्ड
- 12 के बाद एडमिशन के लिए मेरठ एनसीआर के टॉप प्राइवेट कॉलेज
- यूपी में 500 अधिक नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती शुरू, यहां करें आवेदन
- आदिवासी युवती तमिलनाडु में बनीं सिविल जज, परीक्षा के 2 दिन पहले हुई थी डिलीवरी
- डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था, शिक्षित बनो और शिक्षित को ही चुनो
- लोक सेवा आयोग ने निकाली समूह-ग के 223 पदों पर भर्ती
- 25 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विवि का रजिस्ट्रार गिरफ़्तार
- सफलता पाने के प्रयास में सारी संभावनाएं कभी समाप्त नहीं होती और मुश्किलें हमेशा हारती है
- पारुल चौधरी बनीं डिप्टी एसपी, मिला नियुक्ति पत्र
- मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह में मेडल पर बेटियों का कब्जा
- मेरठ में महिला प्राचार्या को काम नहीं करने दे रहा प्रबंध तंत्र
- मुस्लिम बेटियों ने हाथों पर रचवाई श्रीराम की मेहंदी
- यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कांस्टेबल पदों पर आवेदन का आखिरी मौका
- CCSU में कुलपति के ऑनरेरी प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ
- प्रदेश में 50 हजार रूपये के मानदेय पर रखे जा सकते हैं शिक्षक, विचार कर रही योगी सरकार
- अब पीएचडी में 60% सीटें नेट-जेआरएफ के लिए सुरक्षित
- प्रतियोगिताओं के आयोजनों से छात्राओं को संस्कृति एवं त्यौहारों का ज्ञान मिलता हैं : डॉ ज्योत्सना
- प्रदेश के हर जिले में योगी सरकार खोलेगी अभ्युदय कोचिंग
- बिहार के प्राथमिक स्कूलों में 8386 पदों पर फिजिकल टीचरों की होगी भर्ती
- पहले ही प्रयास में अनन्या बनी आईएएस अधिकारी
- UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा:2022 का 247 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी
- उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अब सेमेस्टर, अर्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं अनिवार्य
- बस चालक पिता की बेटी प्रीति हुड्डा के आईएएस बनने की कहानी
- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी 1300 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती, एमपीएड डिग्री वालों को मिलेगा मौका
- कड़े संघर्षों से हिम्मत से सामना करते हुए आईएएस बने सुहास
- 10वीं पास के लिए बिजली विभाग में 1500 पदों पर भर्ती
- निजी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इन अहम बातों पर ध्यान दें
- यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रकरण में दो कर्मचारियों को किया निलंबित
- साइकिल पंक्चर बनाने वाला लड़के ने IAS परीक्षा में पाया 32वां रैंक, बना जिलाधिकारी
- अब BTech के बीच में ही दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स में ले सकते है एडमिशन