सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 253 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

  • [By: Meerut Desk || 2024-11-26 14:23 IST
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 253 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रबंधक यानी मैनेजर के पद के लिए योग्य आवेदकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वैसे तो बैंक द्वारा लगभग मैनेजर के पदों पर 253 रिक्तियों को भरा जाएगा। लेकिन बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार पदों की संख्या को घटा या बढ़ा सकता है। 

दरअसल देश के अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मैनेजर के लगभग 253 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पानेके लिए योग्य कैंडीडेट्स को बैंक की वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा।  

पद के लिए शैक्षिक योग्यता एवं आयु: पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता एवं आयु के बारे में जानकारी के लिए दिया गया सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के आधिकारिक नोटिफिकेशन को वेबसाइट पर देखे। 

आवेदन की अंतिम तिथि: मैनेजर के पद के लिए इच्छुक आवेदकों को सेंट्रल बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। 

लिखित परीक्षा की तारीख: सेंट्रल बैंक ने लिखित परीक्षा की तारीख 14 दिसंबर 2024 मानी जा रही है। परीक्षा की तारीख बैंक आगे भी बढ़ा सकता है। इसके लिए सेंट्रल बैंक की वेबसाइट को देखते रहे। 

पदों का विवरण: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पदों का विवरण निम्न प्रकार से है:

  1. एससी IV – सीएम: 10 पद
  2. एससी I – एएम: 25 पद
  3. एससी III – एसएम: 56 पद
  4. एससी II – एमजीआर: 162 पद

कैसे होगा सेलेक्शन: डेवेलपर के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। इस भर्ती के लिए कैंडीडेट्स को लगभग साढ़े तीन घंटे का टेस्ट देना होगा। जिसमें शुरुआत के आधे घंटे लिखित परीक्षा पेपर पर देनी होगी। इसके बाद 3 घंटे कंप्यूटर पर कोडिंग करनी होगी। अन्य पदों के लिए लगभग 2 घंटे का एमसीक्यू टेस्ट देना होगा। नेगेटिव मार्क्स नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा अंग्रेजी में उपलब्ध होगी।

कैसे करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करें:

  1. होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद मैनेजर के आवेदन लिंक या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। 
  6. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
  7. भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें। 

SEARCH

RELATED TOPICS