CCSU में कुलपति के ऑनरेरी प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ

  • [By: Career Desk || 2022-08-02 10:08 IST
CCSU में कुलपति के ऑनरेरी प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस में इसी सत्र से काउंसिलिंग और साइबर लॉ में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी ऑनर्स में 30 सीटों पर प्रवेश होंगे। कोर्स की फीस 25 हजार रुपये सालाना होगी। विवि ने विभागों में ऑनरेरी ऐमरेट्स प्रोफेसर के लिए अर्हता एवं कार्यविधि नियमावली पर भी मुहर लगा दी है। नियमावली के बाद कुलपति को ऑनरेरी प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अतिरिक्त चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस में सेंटर फॉर गंगा बेसिन बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट (गंगा बेसिन जैव विविधता प्रबंधन केंद्र) का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का फैसला लिया है। इस केंद्र पर डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र कोर्स चलेंगे। केंद्र पर मृदा परीक्षण की सुविधा मिलेगी। किसानों को भी जागरूक किया जाएगा।

कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में उक्त फैसला हुआ। काउंसिल ने शिक्षा विभाग एवं विधि विभाग में डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड लॉज, मनोविज्ञान विभाग में एमए, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीएचडी, एमएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोर्स भी शुरू होंगे। कैंपस में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों को एडजंक्ट फैकल्टी नियुक्त की जा सकेगी। बैठक में प्रोवीसी वाई विमला, मृदुल गुप्ता, हरे कृष्णा, वीरपाल सिंह, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

SEARCH

RELATED TOPICS