अब BTech के बीच में ही दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स में ले सकते है एडमिशन

  • [By: Career Desk || 2022-07-04 15:58 IST
अब BTech के बीच में ही दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स में ले सकते है एडमिशन
इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। अब BTech के बीच में ही दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया सकता है। एआईसीटीई (AICTE) ने बीटेक स्टूडेंट्स को एक कोर्स के बीच में ही इंजीनियरिंग के किसी दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने की मंजूरी दे दी है। कुछ अन्य बदलाव भी किये गये हैं। दरअसल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे या एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह सोने ओर सुहागा है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने बीटेक की पढ़ाई के बीच में ही स्टूडेंट्स को ब्रांच बदलने की अनुमति दे दी है। कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही काउंसिल ने लैटरल एंट्री (Lateral Entry) कुछ अन्य नियम भी बताये हैं। एआईसीटीई ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स इसकी मांग कर रहे थे और काउंसिल को कई रिक्वेस्ट भी मिल रहे थे। एआईसीटीई की एग्जीक्यूटिव कमेटी के समक्ष यह प्रस्ताव रख गया था। कमेटी ने इसे मंजूरी देते हुए कहा कि जो स्टूडेंट्स बीटेक या बीई कोर्स (BTech BE Course) के बीच अपना इंजीनियरिंग ब्रांच बदलना चाहें, उन्हें तकनीकि संस्थान ऐसा करने की सुविधा दे सकते हैं।
 
ये है नियम: दूसरे कोर्स/ ब्रांच में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स के वे हिस्से दोबारा नहीं पढ़ने होंगे, जो वे पहले ब्रांच के कोर्स के दौरान पढ़ चुके होंगे। क्योंकि कोर्स में प्रैक्टिकल की जरूरत होती है, इसलिए स्टूडेंट्स को किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी में लैटरल एंट्री के दौरान रेगुलर स्टूडेंट के रूप में ही एडमिशन लेना होगा। इसके अलावा एआईसीटीई ने एडिशनल डिग्री कोर्स की अवधि दो साल से बढ़ाकर अब तीन साल कर दी है। काउंसिल का कहना है कि 'कोर्स की अवधि इसलिए बढ़ाई गई है ताकि कोर डिसिप्लिन में क्रेडिट पर कोई समझौता न हो। जरूरी क्रेडिट्स पूरे किये जा सकें। एआईसीटीई ने इस घोषणा के साथ सभी संबद्ध संस्थानों को कोर्स स्ट्रक्चर और नियमों में जरूरी बदलाव करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही बीटेक स्टूडेंट्स को एडिशनल कोर्स में एडमिशन देने और कोर्स के संचालन के लिए लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।

SEARCH

RELATED TOPICS