मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह में मेडल पर बेटियों का कब्जा

  • [By: Career Desk || 2024-01-29 14:55 IST
मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह में मेडल पर बेटियों का कब्जा

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, मेरठ के रविवार को आयोजित समारोह  दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल पर बेटियों नेकब्जा किया है। समारोह में एमबीबीएस, एमडी और एमएस के कुल 207 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई, इसमें आधे से अधिक मेडल छात्राओं के नाम रहे।

इस वर्ष छात्रों को 40 गोल्ड मेडल, 49 डिसटिन्कशन, 31 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट और 212 आनर्स सर्टिफिकेट तथा 3 चल वैजयन्ती प्रदान की गई। एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में डा. आशिमा सचदेवा को 03 गोल्ड मेडल सहित 10 प्रमाण पत्र मिले। वह अपने बैच में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहीं। डा. कानन त्यागी 6 प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। डा. आशिमा सचदेवा को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल, एवं कुमारी राशि गर्ग को एसके गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। एमबीबीएस तृतीय वर्ष में राशि गर्ग को 05 गोल्ड मेडल सहित 14 प्रमाण पत्र मिले। वह प्रथम स्थान पर रहीं। मधुर तोमर एक गोल्ड मेडल सहित 5 प्रमाण पत्र पाकर दूसरे स्थान पर रहे। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में रुषाने जेहरा 3 गोल्ड मेडल तथा 9 प्रमाण पत्र पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। शिवांगी शर्मा 4 प्रमाणपत्र लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। एमबीबीएस प्रथम वर्ष में द्विजा बाली और संजना पिलानिया प्रथम स्थान पर रहीं।

स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए नेत्र विभाग में डॉ. कीर्ति सिंह, मेडिसिन विभाग के डा. आदित्य प्रताप सिंह, पीडियाट्रिक विभाग की डा. भानवी चितकारा, सर्जरी विभाग के डा. अजहरुद्दीन, स्किन एवं वीडी विभाग के डा. पवन कुमार सिंह, फार्माकोलोजी विभाग की डा. ज्योति गुप्ता, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डा. सिद्धार्थ सक्सेना तथा पैथालोजी विभाग की डा. आकांक्षा गौतम, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डा. नियति सिंघल को पदमश्री डा. उषा शर्मा गोल्ड मेडल प्रदान कियेगए। 

डा. आशिमा सचदेवा को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल एवं राशि गर्गको केपी निगम चल वैजन्ती तथा एसके गोयल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। डा. रजनी एवं डा. जीएस गुप्गुता चल वैजन्ती फार ओवर ऑल बेस्ट इन्टर्नबैच 2018 की राजश्री ग्रोवर एवं अभिनव भल्ला को दिया गया। इस  वर्ष प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फार स्टूडेन्ट आफ द ईयर 2021 बैच की मेघा चट्टोपाध्याय को दिया गया। मोस्ट पापुलर स्टूडेंट अवार्ड चल वैजन्ती 2018 बैच की डा. कानन त्यागी को दिया गया।

इसके अलावा 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 49 छात्रों ने विशेष योग्यता प्राप्त की है। इनमें फिजियोलोजी के सात, वैयोकेमिस्ट्री के 13, फार्माक्लोजी के सात, पैथोलोजी के पांच, एनाटोमी के 11, माइक्रोबायोलॉजी के दो, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के दो, फोरेंसिक मेडिसिन के एक और नेत्र रोग विभाग के एक छात्र हैं। प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो डा संजीव मिश्रा ने छात्रों को उपदेश दिए। बाल चिकित्सा अस्पताल एवंस्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान, नोएडा के प्रोफेसर डा. एके सिंह ने छात्रों को शपथ दिलाई।


कार्यक्रम में एमबीबीएससत्र 1998 के एलुमनी छात्र डा. राजकुमार बजाज, डा. अजय मलिक, डा. तरुण राजपूत को दान देने के लिए विशेष रूप सेसम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डा. आरसी गुप्ता, डा. गौरव गुप्गुता द्वारा किया गया। संचालन डा. अन्शु टण्डन एवं डा. मेधा कुलश्रेष्ठ ने किया। डॉ प्रीती सिन्हा ने धन्यवाद दिया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रशासनिक भवन में शिलापट्ट का अनावरण भी किया।

दीक्षांत समारोह में 207 स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को उपाधि (154 एमबीबीएस और 53 एमडी- एमएस व डिप्लोमा) एवं 40 स्वर्ण पदक दिए गए। इनके अलावा 49 विशिष्ट योग्यता, 31 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, ऑनर्स सर्टिफिकेट और तीन चल वैजयंती दी गई।


प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फॉर स्टूडेंट ऑफ द ईयर दिया गया। मोस्ट पॉपुलर स्टूडेंट अवार्ड की चल वैजयंती भी दी गई। 75 अंक प्रतिशत अंक के साथ 49 छात्र-छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त की है, वे पुरस्कृत किए गए। मेडिकल कॉलेज से अब तक सात हजार से ज्यादा विद्यार्थी एमबीबीएस की डिग्री ले चुके हैं। तीन हजार से अधिक ने स्नातकोत्तर और 27 ने ज्यादा ने डीएम एंडोक्राइनोलॉजी की डिग्रियां भी ली हैं। कई डॉक्टर विदेशों में भी यहां का नाम रोशन कर रहे हैं। यह प्रदेश का एकमात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज है, जहां डीएम एंडोक्राइनोलॉजी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। 1963 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था।

SEARCH

RELATED TOPICS