सीबीएसई 12वीं मेरठ में केएल इंटरनेशनल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ रिकॉर्ड

  • [By: Meerut Desk || 2024-05-13 14:12 IST

सीबीएसई 12वीं मेरठ में केएल इंटरनेशनल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ रिकॉर्ड

एशियन एक्सप्रेस ब्यूरो, मेरठ। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, मेरठ में केएल इंटरनेशनल स्कूल की राम्या सिंघल और दीवान पब्लिक स्कूल की मानसी ने 99.4 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए।

मेरठ की छात्राओं ने एक बार फिर अपने माता पिता और अपने स्कूल का नाम रोशन कर दिया है। बेटियों ने इस बार भी जबरदस्त छलांग लगाई। जिले के  केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा राम्या सिंघल और दीवान स्कूल की छात्रा मानसी ने 99.4 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स की छात्रा प्रियांशी भाटिया ने भी 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भुवि चुग ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किये है। 

दीवान पब्लिक स्कूल के ही 12वीं के छात्र जयेश मोहन ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। जीटीबी मेरठ स्कूल के माधव शर्मा के 58 फीसदी नंबर आए।

सभी छात्र/छात्राएं अपना रिजल्ट यहां पर चेक कर सकते है। 

https://cbseresults.nic.in/

SEARCH

RELATED TOPICS