निजी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इन अहम बातों पर ध्यान दें

  • [By: Career Desk || 2022-07-04 17:16 IST
निजी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इन अहम बातों पर ध्यान दें
लगभग सभी शैक्षिक बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट आ चुके हैं। कई प्राइवेट कॉलेज वालों ने परीक्षा केंद्रों के बाहर सच्ची-झूठी जानकारियों से भरी बुकलेट्स एवं पम्पलेट्स बाँटने शुरू कर देते हैं। बड़े-बड़े होर्डिंग्स सड़कों पर नजर आने लगे है। अख़बारों में पूरे पेज के लुभावने विज्ञापन आने शुरू हो गए है। किसी भी कॉलेज में किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उन कॉलेज के दावों की पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि बाद में पछताना न पड़े।
किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पूर्व निम्न Important Tips को ध्यान से समझ लें:
 
 
1. सबसे पहले अपने माता-पिता एवं शुभचिंतकों से विचार विमर्श करके इस नतीजे पर पहुंचे कि आपको किस कोर्स में एडमिशन लेना है जो आपके करियर में सहायक सिद्ध हो सके।
2. कॉलेज की लोकेशन, विश्वविधालय आदि से मान्यता की जानकारी प्राप्त कर ले।
3. कॉलेज में कार्यरत टीचिंग फैकल्टी की Proficiency के बारे में वहां के पुराने या वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों से पूछे।
4. कॉलेज के उस कोर्स की फीस की पूरी जानकारी प्राप्त करे एवं अन्य कॉलेज की फीस से तुलना करें।
5. उक्त कॉलेज की reputation भी आपके लिए जानना बेहद जरुरी है। इससे भविष्य में आपके करियर में सहायता मिलेगी।
6. उक्त कॉलेज का अच्छा Result होना बेहद जरुरी है।
7. उक्त कॉलेज द्वारा दी जा रही लाइब्रेरी, इंटरनेट लैब एवं अन्य सुविधाओं के बारे में वहां पढ़ रहे छात्रों से जान लेना चाहिए।
8. कॉलेज में कोर्स पूरा होने के बाद सबसे अहम् है छात्रों का Placement Record यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कॉलेज के इस दावे की पूरी पड़ताल कर ले।
 
याद रखे सही एवं अच्छे college का चुनाव आपका करियर बनाएगा एवं आपके माता-पिता का सपना साकार करेगा। 

SEARCH

RELATED TOPICS