प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी 1300 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती, एमपीएड डिग्री वालों को मिलेगा मौका

  • [By: Career Desk || 2022-07-05 16:25 IST
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी 1300 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती, एमपीएड डिग्री वालों को मिलेगा मौका
देहरादून। प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत एमपीएड उत्तीर्ण युवाओं की भर्ती करेगी। प्रदेश में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की तरह अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले तमाम सरकारी स्कूलों में भी शारीरिक शिक्षा विषय को पढ़ाया जायेगा। सरकार के इस निर्णय से एमपीएड कर चुके हजारों शिक्षकों को फायदा होगा। एमपीएड उत्तीर्ण युवा शारीरिक शिक्षकों के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकेंगे। इस बाबत प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शारीरिक शिक्षा विषय को प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए लगभग 1300 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है। इस तरह बीते कई सालों से डिग्रियां लेकर बैठे हजारों बेरोजगार शिक्षकों को रोजगार मिल सकेगा। 
 
गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के तहत देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शारीरिक शिक्षा को एक विषय के तौर पर शामिल करने को कहा गया है। जिसके तहत उत्तराखंड प्रदेश में भी नए शैक्षिक सत्र से शारीरिक शिक्षा के लिए शारीरिक शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार के इस निर्णय से हजारों एमपीएड डिग्री धारक युवाओं को नौकरी मिल सकेगी।

SEARCH

RELATED TOPICS