मुस्लिम बेटियों ने हाथों पर रचवाई श्रीराम की मेहंदी

  • [By: Career Desk || 2024-01-20 14:24 IST
मुस्लिम बेटियों ने हाथों पर रचवाई श्रीराम की मेहंदी

मेरठ।  सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो वायरल हो रही है जिनमे मुस्लिम लोग कह रहे है कि हम भी श्रीराम के वंशज है। इसी क्रम में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विवि में ललित कला विभाग द्वारा आयोजित ‘श्रीराम उत्सव’ में कुछ मुस्लिम बेटियों ने श्रीराम का महमोहक चित्र केनवास पर उकेरकर उसमें गंगा जमुनी संस्कृति के रंग भर दिए। दरअसल बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर के श्रीराम कालेज में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में मुस्लिम छात्राओं ने अपनी हथेली पर श्रीराम की आकृति उकेरकर सांप्रदायकि सौहार्द का परिचय दिया। इसके अलावा अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हर धर्म के लोगों का अनुराम देखते ही बनता है। इसी सिलसिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में श्रीराम उत्सव के तहत चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने महमोहक चित्र बनाकर खूब वाहवाही लूटी। इस आयोजन में तीन मुस्लिम छात्राओं कहकशां, रोजी और महजबीं ने विशेष ध्यान आकृष्ट कराया। इन्होंने केनवास पर श्रीराम का बोलता चित्र उकेरकर उसमें भारतीय परंपरा को जीवंत कर दिया। आयोजन को सफल बनाने के लिए समन्वयक प्रो. अलका तिवारी ने छात्रों छात्राओं को बधाई दी। मुख्य अतिथि विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला व अति विशिष्ट अतिथि कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा ललित कला विभाग 27 दिसंबर से निरंतर श्रीराम एवं रामायण के अन्य पात्रोंं के जीवंत चित्र पत्थर, कैनवस, कपड़े, कागज आदि पर उकेर रहे हैं।


डायरेक्टर एकेडमिक प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि कलाकार रामायण की चौपाइयों पर भी चित्रकारी करें। अति विशिष्ट अतिथि कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि ललित कला विभाग सदैव विवि में चार चांद लगाता है। प्रो. अलका तिवारी ने बताया कि अन्य धर्म से संबंध रखने वाली बेटियां भी श्रीराम के विभिन्न रूपों को बहुत सुंदरता से चित्रित कर रही हैं। उन्होंने रोजी, कहकशां और महजबीं को प्रोत्साहित किया।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS