अब पीएचडी में 60% सीटें नेट-जेआरएफ के लिए सुरक्षित

  • [By: Career Desk || 2022-07-05 17:23 IST
अब पीएचडी में 60% सीटें नेट-जेआरएफ के लिए सुरक्षित

नई दिल्ली/मेरठ। आने वाले समय में देशभर के विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए रिक्त सीटों में से 60 फीसदी नेट-जेआरएफ स्टूडेंट से भरी जाएंगी। प्रत्येक सत्र में 40 फीसदी सीटों पर ही एंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश हो सकेंगे। प्रवेश टेस्ट स्कोर और इंटरव्यू से मिले नंबरों से तैयार मेरिट से होगा। किसी श्रेणी में रिक्त सीट रहने पर दूसरी श्रेणी से छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। पीएचडी अब न्यूनतम दो साल में की जा सकेगी। पूर्व के रेगुलेशन में यह न्यूनतम तीन साल थी। अधिकतम अवधि छह वर्ष ही रहेगी। विशेष स्थिति में छात्र को दो साल तक अतिरिक्त समय मिल सकेगा। एंट्रेंस टेस्ट विवि करा सकेंगे। यूजीसी ने गुरुवार को पीएचडी रेगुलेशन-2022 का ड्राफ्ट जारी करते हुए फीडबैक मांगी हैं। गजट नोटिफिकेशन के बाद उक्त नियम लागू हो जाएंगे।

SEARCH

RELATED TOPICS