लोक सेवा आयोग ने निकाली समूह-ग के 223 पदों पर भर्ती

  • [By: Career Desk || 2024-02-08 13:54 IST
लोक सेवा आयोग ने निकाली समूह-ग के 223 पदों पर भर्ती

देहरादून। नौकरी की आस लगाएं युवाओं के लिए यह एक अच्छी ख़बर है। दरअसल लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह-ग के खाली पड़े 223 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जून में आयोग की ओर से भर्ती के लिए परीक्षा प्रस्तावित की गई है। 

कितने पद हैं: बुधवार को लोक सेवा आयोग की ओर से अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के तहत विभिन्न विभागों में समूह-ग के रिक्त 223 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन करने के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

आवेदन कहां करें: इन पदों के लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में 19 पदों, सहकारी समितियां में तीन, उच्च शिक्षा विभाग में दो, खाद्य एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में 13, डेयरी विकास विभाग में एक, कृषि विभाग में 38, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में 22, अर्थ एवं संख्या विभाग में 125 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

कब है अंतिम तिथि: इन पदों के लिए अभ्यर्थी 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। इसमें संशोधन और परिवर्तन करने की तिथि 07 मार्च से 16 मार्च तक रहेगी। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा (मुख्य) (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन जून में किया जाना प्रस्तावित है।

https://www.youtube.com/watch?v=F8juzGk2rX8

TAGS

# #Career

SEARCH

RELATED TOPICS