बस चालक पिता की बेटी प्रीति हुड्डा के आईएएस बनने की कहानी

  • [By: Career Desk || 2022-07-05 16:26 IST
बस चालक पिता की बेटी प्रीति हुड्डा के आईएएस बनने की कहानी
बहादुरगढ़ (हरियाणा): प्रीति हुड्डा ने साल 2017 में 288वां रैंक हासिल किया था। प्रीति हुड्डा बहादुरगढ़ की रहने वाली हैं। उसके पिता दिल्ली परिवहन निगम में बस चालक हैं। प्रीति ने यूपीएससी परीक्षा हिंदी मीडियम से पास की और सफलता हासिल कर IAS बनीं। और जब प्रीति ने अपने पिता को आईएएस बनने की जानकारी देने के लिए फोन किया तो उसके पिता उस समय बस चला रहे थें। प्रीति हुड्डा ने जेएनयू से एम.फिल उत्तीर्ण करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की थी। आईएएस प्रीति हुड्डा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर बताया, "लगातार 10 घंटे की तैयारी की बजाय थोड़ा सोचकर दिशा तय करके पढ़ाई करने की जरूरत होती है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ मस्ती भी जरूरी है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते वक्त फिल्में देखनी भी जरूरी हैं।  आत्मविश्वास के साथ धीरे-धीरे सिलेबस को पूरा करें और बहुत सारी किताबें पढ़ने की बजाय, सीमित पढ़िए, लेकिन बार-बार पढ़िए।''
 
प्रीति हुड्डा ने दसवीं की परीक्षा में 77 फ़ीसदी और 12वीं की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज से हिंदी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जिसमें उन्हें 76 फ़ीसदी अंक प्राप्त किये। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से हिंदी में एम.फिल और पीएचडी किया। एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए आईएएस प्रीति हुड्डा ने बताया था, ''मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि सिविल सेवा की तैयारी करूंगी। मैं अपने परिवार में इतनी ज्यादा पढ़ाई करने वाली पहली लड़की हूं।'' प्रीति हुड्डा ने बताया कहा, ''मेरे पापा का सपना था कि मैं आईएएस बनूं। जब मैं जेएनयू आई तब इस बारे में ज्यादा पता चला कि तैयारी कैसे की जाए और एम.फिल करने के बाद मैंने तैयारी शुरू की.''

TAGS

# career

SEARCH

RELATED TOPICS