प्रतियोगिताओं के आयोजनों से छात्राओं को संस्कृति एवं त्यौहारों का ज्ञान मिलता हैं : डॉ ज्योत्सना

  • [By: || 2022-07-05 17:09 IST
प्रतियोगिताओं के आयोजनों से छात्राओं को संस्कृति एवं त्यौहारों का ज्ञान मिलता हैं : डॉ ज्योत्सना
मेरठ। त्यौहार किसी भी देश की संस्कृति एवं सभ्यता का परिचायक होते हैं। ये त्यौहार हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं। ऐसा ही एक त्यौहार हैं करवा चौथ का। विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला बड़ा त्यौहार करवा-चौथ नजदीक ही हैं। इस अवसर पर कनोहरलाल महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एमए, एमकॉम, बीएड एवं बीए की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ किरण प्रदीप रही। चित्रकला विभाग की शिक्षकों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। अपने संछिप्त भाषण में प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
 
चित्रकला विभाग की प्रोफेसर एवं मेहन्दी प्रतियोगिता कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ ज्योत्सना ने कहा:
 
"इस प्रकार के कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं से छात्राओं में कुछ नया करने की जिज्ञासा पैदा होती है एवं उन्हें हमारी संस्कृति एवं हमारे त्यौहारों का भी ज्ञान मिलता हैं।"
 
मेहंदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की एमए, एमकॉम, बीएड एवं बीए की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के बेल-बूटों को बेहद खूबसूरती के साथ उकेरा। बेल-बूटों की खूबसूरती देखते ही बनती थी। सभी ने इन कलाकारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विभाग की शिक्षकों ने छात्राओं को त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। मेहन्दी प्रतियोगिता कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ ज्योत्सना, सह-संयोजिका डॉ शुभा मालवीय तथा प्रेरणा चौधरी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया एवं याशी उपाध्याय का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। प्रतियोगिता के निर्याणक मंडल में डॉ राखी त्यागी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकांशा एवं अनमता सैफ़ी, द्वितीय स्थान पर हिमानी माहेश्वरी एवं तृतीय स्थान पर आई दिशा, शिवानी बावरा एवं प्रोत्साहन पुरस्कार कीर्ति, अनु, राधिका, तुलसी, शिवानी एवं आयुषी को प्रदान किया गया।

SEARCH

RELATED TOPICS