12 के बाद एडमिशन के लिए मेरठ एनसीआर के टॉप प्राइवेट कॉलेज 

  • [By: Career Desk || 2024-04-25 14:26 IST
12 के बाद एडमिशन के लिए मेरठ एनसीआर के टॉप प्राइवेट कॉलेज 

मेरठ। इंटरमीडिएट यानि सीनियर सेकेंडरी पास करने के बाद खोज शुरू होती है अच्छे कॉलेज की। एक अच्छे कॉलेज को कई कसौटियों से गुजरना पड़ता है।  और वैसे भी अच्छे कॉलेज को दिखावे के लिए झूठ से भरे विज्ञापन, होर्डिंग या प्रचार आदि की कभी जरुरत नहीं पड़ती। प्रचार का सहारा केवल प्राइवेट कॉलेज ही लेते है जो 

अधिक जमीन या ऊंची बिल्डिंग का दिखावा: अच्छे कॉलेज का तात्पर्य ऊँची बिल्डिंग, ज्यादा जमीन नहीं होती। क्योंकि कई प्राइवेट कॉलेज वाले अख़बारों में बड़े बड़े विज्ञापन देकर ढोल पीटते है कि हमारे कॉलेज में 75 एकड़ या 100 एकड़ जमीन है तो हमारा कॉलेज अच्छा है। हमारे कॉलेज की बिल्डिंग बड़ी है या ऊंची है तो हमारा कॉलेज अच्छा है। 

प्लेसमेंट के फ़र्जी आंकड़े: कई प्राइवेट कॉलेज झूठे प्लेसमेंट भी अख़बारों में या होर्डिंग में छपवाते है। इन प्लेसमेंट के आंकड़ों में सच्चाई कुछ और ही होती है।

अयोग्य शिक्षक: ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज वाले पढ़ाने के लिए कम वेतन पर अयोग्य शिक्षक रखते है। उन्हें योग्य शिक्षक नहीं चाहिए क्योंकि उन्हें अधिक वेतन देना पड़ेगा। शिक्षकों की योग्यता और शिक्षा से सम्बंधित जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगनी चाहिए, इसमें सिर्फ दस रूपये का पोस्टल आर्डर लगता है। योग्य शिक्षक ही आपको योग्य बना सकता है। 

इस कॉलम में पूरी डिटेल्ड के साथ स्टोरी प्रकाशित की जाएगी। हमारी टीम कई प्राइवेट कॉलेज के शिक्षण, मान्यता और रिजल्ट्स के बाबत चौ. चरणसिंह विवि और गौतमबुद्ध नगर स्थित एपीजे अब्दुल कलम टेक्निकल विवि से भी जानकारी प्राप्त कर रही है। इन तथाकथित प्राइवेट कॉलेजो से निकले छात्र/छात्राओं से भी हमने बात की है। पूरी जानकारी लेकर जल्द मिलेंगे। लेकिन इन फ़र्जी आकंड़ों वाले विज्ञापनबाज प्राइवेट कॉलेज से सावधान रहने की जरुरत है। 

प्राइवेट कॉलेजों के झूठे आंकड़ों की पोल खोलता हमारा वीडियो यूट्यूब चैनल पर जल्द ही उपलब्ध होगा। नीचे दिय लिंक को क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि आपको अपलोड होते ही वीडियो देखने को मिल जाये। 

https://www.youtube.com/@asianexpresslive

TAGS

# college

SEARCH

RELATED TOPICS