25 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विवि का रजिस्ट्रार गिरफ़्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-07 14:11 IST
25 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विवि का रजिस्ट्रार गिरफ़्तार

जबलपुर। छिंदवाड़ा पीजी कॉलेज परिसर में आज लोकायुक्त की टीम ने राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा के रजिस्टार को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिसे बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  छिंदवाड़ा के सिवनी रोड स्थित एसएस कॉलेज के संचालक अनुराग कुशवाहा ने शिकायत की थी कि यूनिवर्सिटी के रजिस्टर मेघराज निनामा के द्वारा उनसे कॉलेज का संचालन करने के नाम पर 1 लाख रुपये मांगे जा रहे है। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एक योजना बनाई। इसके बाद आज रजिस्टर ने कालेज संचालक को 25,000 लेकर कॉलेज कार्यालय में बुलाया था। जैसे ही रजिस्टर के पास कॉलेज संचालक 25 हज़ार की रिश्वत लेकर पहुंचा तत्काल लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS