यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रकरण में दो कर्मचारियों को किया निलंबित

  • [By: || 2022-07-04 17:01 IST
यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रकरण में दो कर्मचारियों को किया निलंबित
मेरठ।  चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी में एक बार डिग्री प्रकरण में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया तथा दो सहायक कुलसचिव पर जाँच बिठा दी। दरअसल विश्वविद्यालय से छात्रों के घर तक डिग्री नहीं पहुँच और कुरिअर कंपनी का कमीशन के लालच में लाखों का भुगतान कर दिया गया। इस मामले में अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया। इसके अतिरिक्त दो असिस्टेंट रजिस्ट्रार के ख़िलाफ़ भी जाँच बिठा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुरिअर कंपनी का टेंडर भी समाप्त कर दिया है। 
 
 
विश्वविद्यालय प्रशासन की और से कोरोना काल  के समय छात्रों को घर घर डिग्री पहुँचाने के लिए एक प्राइवेट कुरिअर कंपनी से करार किया गया था।  कुरिअर कंपनी ने विश्वविद्यालय से 65 लाख रूपये का भुगतान भी प्राप्त कर लिया। जबकि लगभग 77 हज़ार डिग्री में से 20 से 25 हज़ार डिग्री वापिस लौट आई।  छात्रों की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जाँच कमेटी गठित की। जाँच कमेटी की जाँच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिग्री सेल के प्रभारी राजीव पाल और डिग्री सेक्शन के प्रभारी नीरज कुमार को ससपेंड कर दिया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार अकाउंट और असिस्टेंट रजिस्ट्रार गोपनीय पर जाँच बिठा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस जाँच कमेटी को प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला को सौप दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुरिअर कंपनी का 23 लाख का भुगतान भी रोक दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा की अब डिग्री को डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट से भेजी जाएगी। 

TAGS

# News

SEARCH

RELATED TOPICS