प्रदेश के हर जिले में योगी सरकार खोलेगी अभ्युदय कोचिंग
- [By: Meerut Desk || 2022-07-05 16:58 IST
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए आईएएस, आईपीएस और इंजीनियर बनने की राह अब और आसान होने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार अब हर जिले में अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने वाली मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को राज्य सरकार अब छोटे जिलों में भी लागू करने की तैयारी में है। अब छोटे जिलों के युवा भी इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके ऑफिसर और इंजीनियर बन सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को हर जिले में अभ्युदय कोचिंग शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। सरकार की योजना छोटे जिलों के प्रतिभावान युवाओं को उनके आस पास ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना फिलहाल 18 मंडल मुख्यालयों पर संचालित हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी के युवाओं की दमदार मौजूदगी को देखते हुए सरकार इसका दायरा बढ़ा कर प्रदेश के सभी 75 जिलों तक करने जा रही है।
नीट, सीडीएस, जेईई, एनडीए और सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन माध्यम से 5,000 से अधिक और ऑनलाइन माध्यम से 10,000 से अधिक छात्रों को अभ्युदय कोचिंग के जरिए तैयार किया जा रहा है। ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही अध्ययन सामग्री के माध्यम से 1 लाख से अधिक छात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार योजना के तहत चुने गए कुछ छात्रों को टैबलेट भी उपलब्ध कराने जा रही है, ताकि वे परीक्षाओं की तैयारी के लिए डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर सकें। लखनऊ के मंडलायुक्त और अभ्युदय योजना के नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि जेईई एडवांस के अगले बैच में प्रवेश के लिए 3 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जा रही है। बता दें कि योगी सरकार की इस योजना का मकसद युवाओं की प्रतिभा को तराशना है। सरकार इन्हें आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। टैबलेट मुहैया कराने के पीछे भी सरकार की यही सोच है कि इससे युवा छात्र मात्र एक क्लिक में पूरी दुनिया की जानकारी बेहतर ढंग से ले पाएँ। 16 फरवरी 2021 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी मंडल मुख्यालयों में अभ्युदय कोचिंग http://abhyuday.up.gov.in/ की शुरुआत की गई है। शुरू में दो कक्षाएँ चलाई गई थीं, लेकिन अब इनमें विस्तार किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रविन्द्र नायक ने बताया,
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना फिलहाल 18 मंडल मुख्यालयों पर संचालित हो रही है। इन महानगरों में अभ्युदय योजना से युवाओं को जबरदस्त फायदा मिला है। इसी को देखते हुए सरकार इसका दायरा बढ़ाकर प्रदेश के सभी 75 जिलों तक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मंडल मुख्यालयों के अलावा 18 और जिलों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बलिया, जौनपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, मथुरा, एटा, फर्रूखाबाद, जालौन, बदायूँ और बिजनौर शामिल हैं।
RELATED TOPICS
- दिसंबर-जनवरी में हो सकती है टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
- भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 253 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- सीबीएसई मेरठ टॉपर्स: मेरठ पब्लिक स्कूल और केएल इंटरनेशनल का क़ायम रहा दबदबा
- सीबीएसई 12वीं मेरठ में केएल इंटरनेशनल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ रिकॉर्ड
- 12 के बाद एडमिशन के लिए मेरठ एनसीआर के टॉप प्राइवेट कॉलेज
- यूपी में 500 अधिक नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती शुरू, यहां करें आवेदन
- आदिवासी युवती तमिलनाडु में बनीं सिविल जज, परीक्षा के 2 दिन पहले हुई थी डिलीवरी
- डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था, शिक्षित बनो और शिक्षित को ही चुनो
- लोक सेवा आयोग ने निकाली समूह-ग के 223 पदों पर भर्ती
- 25 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विवि का रजिस्ट्रार गिरफ़्तार
- सफलता पाने के प्रयास में सारी संभावनाएं कभी समाप्त नहीं होती और मुश्किलें हमेशा हारती है
- पारुल चौधरी बनीं डिप्टी एसपी, मिला नियुक्ति पत्र
- मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह में मेडल पर बेटियों का कब्जा
- मेरठ में महिला प्राचार्या को काम नहीं करने दे रहा प्रबंध तंत्र
- मुस्लिम बेटियों ने हाथों पर रचवाई श्रीराम की मेहंदी
- यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कांस्टेबल पदों पर आवेदन का आखिरी मौका
- CCSU में कुलपति के ऑनरेरी प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ
- प्रदेश में 50 हजार रूपये के मानदेय पर रखे जा सकते हैं शिक्षक, विचार कर रही योगी सरकार
- अब पीएचडी में 60% सीटें नेट-जेआरएफ के लिए सुरक्षित
- प्रतियोगिताओं के आयोजनों से छात्राओं को संस्कृति एवं त्यौहारों का ज्ञान मिलता हैं : डॉ ज्योत्सना
- बिहार के प्राथमिक स्कूलों में 8386 पदों पर फिजिकल टीचरों की होगी भर्ती
- पहले ही प्रयास में अनन्या बनी आईएएस अधिकारी
- UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा:2022 का 247 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी
- उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अब सेमेस्टर, अर्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं अनिवार्य
- बस चालक पिता की बेटी प्रीति हुड्डा के आईएएस बनने की कहानी
- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी 1300 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती, एमपीएड डिग्री वालों को मिलेगा मौका
- कड़े संघर्षों से हिम्मत से सामना करते हुए आईएएस बने सुहास
- 10वीं पास के लिए बिजली विभाग में 1500 पदों पर भर्ती
- निजी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इन अहम बातों पर ध्यान दें
- यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रकरण में दो कर्मचारियों को किया निलंबित
- साइकिल पंक्चर बनाने वाला लड़के ने IAS परीक्षा में पाया 32वां रैंक, बना जिलाधिकारी
- अब BTech के बीच में ही दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स में ले सकते है एडमिशन