पुष्पा: द रूल के बाद रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ करेगी धमाल 

  • [By: LIPIKA VERMA || 2024-12-09 16:59 IST
पुष्पा: द रूल के बाद रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ करेगी धमाल 

जहां एक और अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म पुष्पा: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है वहीं रश्मिका मंदाना की आगामी फ़िल्म द गर्लफ्रेंड का टीज़र लांच हो गया है। इस फ़िल्म में रश्मिका मंदाना एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रही है। द गर्लफ्रेंड फिल्म राहुल रविंद्रन द्वारा लिखित और निर्देशित एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है जबकि छायांकन कृष्णन वसंत ने किया है। फिल्म का निर्माण विद्या कोप्पिनीडी और धीरज मोगिलिनेनी ने मिलकर किया है।

दरअसल फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। टीजर में रश्मिका कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आ रही हैं। इसकी शुरुआत उनके होस्टल में लगेज घसीटने से होती है। फिल्म में उनके बॉयफ्रेंड की झलक भी दिखाई देती है, लेकिन कहानी का सस्पेंस यही है कि वह कहां गायब हो गया। इस टीजर में रश्मिका के चेहरे पर बेचैनी और दर्द साफ झलकता है। उनके बॉयफ्रेंड का रोल दीक्षित शेट्टी निभा रहे हैं, जबकि टीजर की नैरेशन खुद रश्मिका के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने की है।

दरअसल ‘द गर्लफ्रेंड’ फ़िल्म की घोषणा दिसंबर 2023 में हुई थी। यह वही समय था जब रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता का जश्न मना रही थीं। ‘द गर्लफ्रेंड’ फ़िल्म के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

कई भाषाओं में होगी रिलीज: राहुल रविंद्रन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द गर्लफ्रेंड’ तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। फैंस रश्मिका को इस नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

SEARCH

RELATED TOPICS