ऑनलाइन सट्टा ऍप के प्रमोशन के लिए प्रकाश राज, राणा दुग्गुबती, विजय देवेरकोंडा पर मुक़दमा दर्ज़
- [By: Meerut Desk || 2025-03-20 15:56 IST
सूबे की रेवंत रेड्डी सरकार और साउथ सिनेमा के स्टार्स फिर से आमने-सामने हैं। इस बार कुल 25 सितारों के खिलाफ ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रचार करने के मामले में मुक़दमा दर्ज हुआ है। इन सितारों में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचुलक्ष्मी शामिल हैं। यह केस कारोबारी फणीन्द्र शर्मा की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें निधि अग्रवाल, परणीता, अनन्या नागल्ला, हनुमंत, श्रीमुखि, सनी यादव, हर्षासाई और विष्णुप्रिया आदि शामिल हैं।
एफआईआर में कहा गया है कि ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले ऐप का प्रमोशन सोशल मीडिया ऐड के माध्यम से किया गया है। इसके लिए सिलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसएं से मदद ली गई है। एफआईआर में लिखा गया है, 'करोड़ों रुपये का खेल इन अवैध प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हुआ है। इसके कई परिवार आर्थिक संकट में फंस गए हैं। इनमें लोअर मिडल क्लास के लोग शामिल हैं।'
शिकायतकर्ता फणीन्द्र शर्मा का कहना है कि इस सट्टाबाजी वाले ऐप का बड़े पैमाने पर लोगों ने इस्तेमाल किया है और अपनी मेहनत से की गई कमाई को गंवा दिया। फणीन्द्र शर्मा का कहना है कि वह भी सट्टा खेलने के आदि हो गए थे, लेकिन परिवार की ओर से चेतावनी देने के बाद पीछे हटे।
शिकायतकर्ता फणीन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे ऐप का प्रचार सिलेब्रिटी मोटी पेमेंट लेकर कर रहे हैं। इससे लोग प्रभावित होते हैं और वे सट्टा की लत में फंस जाते हैं। खासतौर पर ऐसे लोग इन मुसीबतों में फंसते हैं, जिन्हें पैसों की जरूरत होती है। लेकिन इन ऐप्स के जरिए सट्टा खेलने के चक्कर में उनके पास पहले से जमा रकम भी डूब गई। एफआईआर में कहा गया है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को सट्टा खेलने के लिए प्रेरित किया गया। ये लोग धीरे-धीरे आदि हो जाते हैं और अकसर अपना पैसा डुबाते रहते हैं। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले से तेलुगु सिनेमा में एक बार फिर से हलचल मच सकती है।
RELATED TOPICS
7 फ़रवरी को अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा: जाने का समय आ गया
राज कपूर जन्म शताब्दी पर कपूर खानदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
पत्रकार पर हमला प्रकरण में साउथ फिल्मों के अभिनेता और पूर्व सांसद मोहन बाबू पर केस दर्ज
पुष्पा: द रूल के बाद रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ करेगी धमाल
चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ मामले में राम गोपाल वर्मा पर केस दर्ज़
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन।
सिंघम अगेन: सेंसर बोर्ड ने हटाये रावण और माता सीता का विवादित सीन
खुद की रिवॉल्वर से गोविंदा को लगी गोली, बयान से सहमत नहीं मुंबई पुलिस
वेबसीरीज IC814: द कंधार हाईजैक। Netflix के कंटेंट हैड को आईबी मंत्रालय का नोटिस
प्लीज इंडस्ट्री बर्बाद मत कीजिए: मलयालम सिनेमा में यौन उत्पीड़न पर सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED का शिकंजा, बंगले समेत 98 करोड़ की संपत्ति जब्त
झुमका, घुंघरू, चूड़ियां और नीली पट्टू साड़ी..अल्लू अर्जुन नया अवतार
बेटी की फ़िल्म में कैमियो के लिए रजनीकांत लेंगे 40 करोड़
मेगास्टार चिरंजीवी ने पदम् विभूषण की घोषणा होने पर वीडियो मेसेज जारी किया