पत्रकार पर हमला प्रकरण में साउथ फिल्मों के अभिनेता और पूर्व सांसद मोहन बाबू पर केस दर्ज

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-11 13:20 IST
पत्रकार पर हमला प्रकरण में साउथ फिल्मों के अभिनेता और पूर्व सांसद मोहन बाबू पर केस दर्ज

पूर्व सांसद और लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू पर पत्रकार के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज किया गया है। यह घटना शाम करीब 7:50 बजे हुई, जब पत्रकार अन्य मीडिया कर्मियों के साथ अभिनेता मोहन बाबू और उनके अभिनेता पुत्र मांचू मनोज के बीच चल रहे विवाद को कवर कर रहे थे।

क्या है मामला: दरअसल तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू ने मंगलवार को हैदराबाद में अपने घर पर संपत्ति विवाद को लेकर तनाव और ड्रामा के बीच एक मीडियाकर्मी पर हमला किया। पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसकी जाइगोमैटिक हड्डी में कई फ्रैक्चर हो गए। इस पर मोहन बाबू के खिलाफ मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर द्वारा अपने अभिनेता बेटे मांचू मनोज के साथ चल रहे संपत्ति विवाद के बारे सवाल पूछने पर भड़के मोहन बाबू ने माइक छीन लिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया।

घायल पत्रकार रंजीत कुमार को शमशाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें तीन फ्रैक्चर हुए हैं। हमले के बाद रंजीत कुमार की शिकायत पर पहाड़ी शरीफ पुलिस स्टेशन ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की। यह घटना तब हुई जब मनोज को घर में घुसने से मना कर दिया गया और वह जलपल्ली स्थित अपने परिवार के घर में घुसने के लिए गेट तोड़कर घुस गए।

पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन का आह्वान: मोहन बाबू द्वारा हैदराबाद में पत्रकारों ने रंजीत पर हमले की निंदा करते हुए बुधवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। दिल्ली तेलुगु पत्रकार संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'प्रेस पर हमला इस महत्वपूर्ण संस्था के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है और एक बेहद परेशान करने वाली मानसिक स्थिति को दर्शाता है।'

SEARCH

RELATED TOPICS