खुद की रिवॉल्वर से गोविंदा को लगी गोली, बयान से सहमत नहीं मुंबई पुलिस

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-02 17:17 IST
खुद की रिवॉल्वर से गोविंदा को लगी गोली, बयान से सहमत नहीं मुंबई पुलिस

मुंबई। फिल्म अभिनेता गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर चलने से गोली लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा के गोली लगने पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। 

दरअसल गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गई थी। गोली लगने की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। अब उनके पैर से गोली निकाल दी गई है। वह खतरे से बाहर हैं। लेकिन अब भी वह अस्पताल में ही हैं। वैसे तो गोविंदा के मैनेजर की तरफ से बयान आया था कि जब गोविंदा रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गलती से उनसे गोली चल गई थी क्योंकि वो अनलॉक थी। लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि पुलिस को शुरू में तो इसका कोई सबूत नहीं मिला। लेकिन मुंबई पुलिस गोविंदा के बयान से कुछ हद तक सहमत नहीं हैं। इसलिए मुंबई पुलिस अब दोबारा गोविंदा का बयान रिकॉर्ड करेगी। वहीं खबर यह भी है कि गोविंदा की बेटी टीना अहूजा से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। उसका भी बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी की जांच जारी है।

ग़ौरतलब है कि गोली लगने के बाद गोविंदा ने अपनी आवास में रिकॉर्ड एक स्टेटमेंट जारी किया था। इस वॉइस नोट के जरिए गोविंदा ने कहा था: नमस्कार...प्रणाम, मैं गोविंदा हूं। आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां-बाप के आशीर्वाद, गुरू की कृपा की वजह से गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदर्णीय डॉक्टर अग्रवालजी का और सब लोगों की प्रार्थना जो है, आप लोगों का धन्यवाद।

SEARCH

RELATED TOPICS