सिंघम अगेन: सेंसर बोर्ड ने हटाये रावण और माता सीता का विवादित सीन

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-29 16:01 IST
सिंघम अगेन: सेंसर बोर्ड ने हटाये रावण और माता सीता का विवादित सीन

मुंबई। निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है। लेकिन फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देने के साथ ही कई सीन्स पर कैंची भी चलाई है। दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ को रामायण से जोड़ा गया है। किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न तो इसीलिए सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के 7.12 मिनट के फुटेज को सेंसर कर काट कर बाहर कर दिया है। 

इन सीन्स पर चली कैंची: बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म को देखने वाली सेंसर बोर्ड की कमिटी ने दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है। जानकारी के अनुसार, पहले 23 सेकेंड लंबे सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को सिंघम (अजय देवगन), अवनी (करीना कपूर) और सिम्बा (रणवीर सिंह) के रूप में दिखाया है। वहीं दूसरे 23 सेकेंड लंबे सीन में सिंघम और श्रीराम के चरण स्पर्श करने वाला सीन दिखाया गया है। इसके अतिरिक्त सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को एक 16 सेकेंड का सीन काटने को कहा है जिसमें रावण, माता सीता को पकड़ रहा है। खींच रहा हैऔर धक्का दे रहा है। इतना ही नहीं, एक 29 सेकेंड के सीन को भी हटवाया है जिसमें हनुमान को जलते और सिम्बा (जिसे हनुमान के रूप में दिखाया है) को फ्लर्ट करते दिखाया गया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को भी डिलीट करवा दिया गया है।

सेंसर बोर्ड ने एक 26 सेकेंड का डायलॉग और सीन को भी काट दिया है। सेंसर बोर्ड के अनुसार कहा कि ये डायलॉग भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर असर डाल सकता है। 

जोड़ा गया डिस्क्लेमर: सीबीएफसी ने फिल्म मेकर्स को फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ने का आदेश दिया है जिसमें लिखा है, "यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है। फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है, लेकिन इस फिल्म के किसी भी किरदार को भगवान के रूप में नहीं देखा जाए। कहानी में आज की दुनिया के लोग, समाज, उनकी संस्कृति और परंपरा को दिखाया गया है।"

SEARCH

RELATED TOPICS