फिल्म जाट के प्रमोशन को सनी देओल पहुंचे मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-12 15:39 IST
फिल्म जाट के प्रमोशन को सनी देओल पहुंचे मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल

मेरठ। सुपरस्टार सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में पहुंची और इस फिल्म ने ग़दर मचानी शुरू कर दी। ग़ौरतलब है की जाट फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सनी देओल आज मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल पहुंचे।

दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल में सनी देओल का जोरदार स्वागत किया गया। सनी देओल की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मॉल परिसर सनी देओल के नाम और डायलॉग्स की गूंज से गूंज उठा। लोग ‘ढाई किलो का हाथ’ और फिल्म ‘जाट’ के डायलॉग्स सुनकर झूम उठे। प्रमोशनल इवेंट में सनी देओल ने फैंस से बातचीत की, तस्वीरें खिंचवाईं और फिल्म को लेकर उत्साह जताया। इस दौरान एक फैंस ने सनी से पूछा कि क्या सच में आपका हाथ ढाई किलो का है। जिसके जवाब में एक्टर ने अपना हाथ हिलाया और हंस दिया। इस दौरान सनी देओल से फोटो खिंचवाने के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और मॉल प्रशासन को खासा मशक्कत करनी पड़ी। फिल्म प्रमोशन के बाद सनी देओल मेरठ से रवाना हो गए। लेकिन शहर में उनका यह दौरा फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बन गया।

ग़ौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में उम्मीद के अधिक बिजनेस नहीं कर पा रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन 9 करोड़ 62 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की और आज यह फिल्म 11 करोड़ के आस-पास की कमाई कर सकती है। सिंगल स्क्रीन में जाट को भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन मल्टीप्लेक्स यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।

SEARCH

RELATED TOPICS