वेबसीरीज IC814: द कंधार हाईजैक। Netflix के कंटेंट हैड को आईबी मंत्रालय का नोटिस
- [By: Meerut Desk || 2024-09-02 15:27 IST
वेबसीरीज IC814: द कंधार हाईजैक। Netflix के कंटेंट हैड को आईबी मंत्रालय का नोटिस।
Netflix पर 29 सितम्बर को रिलीज़ हुई वेब सीरीज IC814: द कंधार हाईजैक अपनी कहानी और स्क्रीनप्ले के चलते विवादों में आ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने IC 814: द कंधार हाईजैक सीरीज कंटेंट विवाद को लेकर नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को नोटिस जारी कर तलब किया है। कंटेंट हेड को समन जारी होते ही अब लग रहा है कि इस मामले में नेटफ्लिक्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल इस वेब सीरीज में आतंक और आतंकवादियों को सॉफ्ट अवतार में दिखाया गया है। जबकि हकीकत इससे उल्टी है।
— ANI (@ANI) September 2, 2024
क्या है पूरा मामला: दरअसल, ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज के नेटफ्लिक्स पर 29 सितम्बर को रिलीज़ होते ही इसके प्रसारण पर रोक और इसके बायकॉट की मांग उठी और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी ये ट्रेंड करने लगा। साल 1999 में हुए ‘कंधार हाईजैक’ की इस कहानी पर लोगों ने तब सवाल खड़े किए जब इस सीरीज में आतंकवाद के कुकृत्य को छिपाने की कोशिश हुई। गौरतलब है कि ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और आतंकवाद की हैवानियत को छिपाने की कोशिश की गई है। साथ ही हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश रचने का भी आरोप है। गौरतलब है कि जिन लोगों ने प्लेन हाईजैक किया था, उनका नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर था, लेकिन सीरीज में आतंकवादियों के बदले हुए हैं और बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं।
दरअसल आईसी 814: द कंधार हाईजैक की कहानी भारत के उन 7 दिनों की कहानी है, जिसके लिए उस वक्त की मौजूदा अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने आलोचना का भी सामना किया था। काठमांडू से भारतीय विमान IC 814 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन प्लेन दिल्ली पहुंचने से पहले ही ‘हाईजैक’ हो गया था। प्लेन को ‘हाईजैक’ करने वाले आतंकवादियों ने मांग की थी कि इस विमान के बदले उन्हें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर जैसे 3 खतरनाक आंतकियों की रिहाई चाहिए। हालांकि मौजूदा सरकार के लिए ये फैसला बेहद मुश्किल था, लेकिन मासूमों को बचाने के लिए सरकार के पास भी कोई रास्ता नहीं था।
बेहतरीन स्टारकास्ट: अगर इस वेब सीरीज के विवाद को अलग करके देखे तो इसमें बेहतरीन कलाकारों ने अपना सौ फ़ीसदी दिया। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द स्वामी, हिंदी सिनेमा के नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद शर्मा, दिया मिर्ज़ा और विजय वर्मा ने शानदार अभिनय किया है।
RELATED TOPICS
- राज कपूर जन्म शताब्दी पर कपूर खानदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
- पत्रकार पर हमला प्रकरण में साउथ फिल्मों के अभिनेता और पूर्व सांसद मोहन बाबू पर केस दर्ज
- पुष्पा: द रूल के बाद रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ करेगी धमाल
- चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ मामले में राम गोपाल वर्मा पर केस दर्ज़
- मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन।
- सिंघम अगेन: सेंसर बोर्ड ने हटाये रावण और माता सीता का विवादित सीन
- खुद की रिवॉल्वर से गोविंदा को लगी गोली, बयान से सहमत नहीं मुंबई पुलिस
- प्लीज इंडस्ट्री बर्बाद मत कीजिए: मलयालम सिनेमा में यौन उत्पीड़न पर सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा
- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED का शिकंजा, बंगले समेत 98 करोड़ की संपत्ति जब्त
- झुमका, घुंघरू, चूड़ियां और नीली पट्टू साड़ी..अल्लू अर्जुन नया अवतार
- बेटी की फ़िल्म में कैमियो के लिए रजनीकांत लेंगे 40 करोड़
- मेगास्टार चिरंजीवी ने पदम् विभूषण की घोषणा होने पर वीडियो मेसेज जारी किया