सड़क पर नमाज़ पढ़ते नमाजियों पर पुलिस अधिकारी ने मारी लात, सस्पेंड

  • [By: National Desk || 2024-03-09 14:20 IST
सड़क पर नमाज़ पढ़ते नमाजियों पर पुलिस अधिकारी ने मारी लात, सस्पेंड

दिल्ली पुलिस के एक चौकी प्रभारी का सड़क पर नमाज पढ़ रहे मुसलमानों को लात मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह शर्मनाक घटना उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की बताई जा रही है। डीसीपी दिल्ली नॉर्थ, मनोज मीना ने वीडियो की पुष्टि करते हुए घटना की आलोचना की और मीडिया को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, नमाजी को लात मारने वाले चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। 

दरअसल, दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक मस्जिद के पास शुक्रवार की नमाज के लिए नमाजी सड़क पर जमा हो गए। तभी वहां पर क्षेत्र के चौकी प्रभारी आ पहुंचे और उसने नमाज पढ़ रहे लोगों की कमर पर लात और उनके सिर पर थप्पड़ मार दिए। चौकी प्रभारी ने लोगों पर चिल्लाते हुए भी नजर आए। इस वीडियो के वायरल होते ही इंद्रलोक में बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। 

दरअसल जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान कुछ मुस्लिम समाज के लोग इंद्रलोक इलाके में मुख्य सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे। इससे ट्रैफिक बाधित होने लगा। इस बीच दिल्ली पुलिस के कुछ सिपाही उन्हें हटाने आए। इसी दौरान क्षेत्र के चौकी प्रभारी सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने वाले युवक को ठोकर से मारने लगा। इस घटना की के तेजी से वायरल होने के चलते नमाज पढ़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोग धीरे-धीरे काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिस वाले का विरोध करने लगे। इसी बीच दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। माहौल को शांत कराने की कोशिश करने लगे। अधिक तनाव ना फैले इसके मद्देनजर उस इलाके में नेट की सेवा बंद कर दी गई है। 

घटना के बाद डीसीपी, नॉर्थ जिला मनोज मीणा ने मीडिया को बताया: "वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य हो गई है। यातायात खोल दिया गया है।" 

जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने नमाज के दौरान लोगों की पिटाई पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से दुनिया भर में देश की छवि खराब होगी। मौलाना मदनी ने इस संबंध में भारत सरकार के गृहमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर उक्त पुलिस अधिकारी को सभी जिम्मेदारियों से सेवामुक्त करने की मांग की है। मौलाना ने कहा कि पुलिस के इस रवैये से पता चलता है कि वह इस्लामोफोबिया की बीमारी से ग्रसित है और साम्प्रदायिक शक्तियों की सोच से प्रभावित है। इसलिए वैचारिक सुधार के साथ उसको अपने काम के प्रति जिम्मेदार होने का प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है..शांति सेवा न्याय ..पूरी शिद्दत से काम पर हैं"

आरोपी पुलिस अधिकारी के निलंबन पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इंद्रलोक दिल्ली में नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन सवाल अब भी वही है कि ऐसा पुलिसकर्मी जिनका सांप्रदायिक चेहरा कैमरे में कैद है उस पर सुसंगत धाराओं में FIR कब दर्ज होगी ?

TAGS

# #Delhi

SEARCH

RELATED TOPICS