चार सौ पार का नारा बड़बोलापन, अब तो मोदी ने भी कहना बंद कर दिया: सुब्रमण्यम स्वामी

  • [By: Meerut Desk || 2024-04-27 16:44 IST
चार सौ पार का नारा बड़बोलापन, अब तो मोदी ने भी कहना बंद कर दिया: सुब्रमण्यम स्वामी

काफ़ी समय से अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करने वाले भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि अबकी बार चार सौ पार का नारा भाजपा का बड़बोलापन है। ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। अब तो नरेंद्र मोदी भी नहीं बोल रहे हैं और मोदी को बोलना भी नहीं चाहिए। सिर्फ इतना ही कहना चाहिए कि केंद्र में बहुमत से आएंगे। राम मंदिर का निर्माण देश के लिए सौभाग्य की बात है। जहां राम पैदा हुए, वह स्थान हिंदुओं के लिए आस्था की जगह है। मैंने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि राम मंदिर पर हमारा मूलभूत अधिकार है। अभी मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण होगा। मुसलमानों ने वैसे तो हजारों मंदिरों को तोड़ा है मगर अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिर हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हमारी आस्था के प्रतीक हैं। 

इसके अतिरिक्त सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि मुसलमानों को अयोध्या, मथुरा, काशी से अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि तीनों मंदिर हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े हुए है। मुसलमान तो कहीं भी मस्जिद बनाके नमाज पढ़ सकता है। 

पत्रकारों से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि चीन अगर भारतीय क्षेत्र को खाली नहीं करता तो भारत को उससे युद्ध करना चाहिए। इलेक्टोरल बांड पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। मामले में अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS