दुनिया भर में कही भी और कभी भी पढ़िये एशियन एक्सप्रेस ई-पेपर बिल्कुल फ्री 

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-02 15:57 IST
दुनिया भर में कही भी और कभी भी पढ़िये एशियन एक्सप्रेस ई-पेपर बिल्कुल फ्री 

मेरठ। समाजसेवी गांधीवादी और स्वतंत्रतासेनानी दौलत राम साहेब ने 2004 एशियन एक्सप्रेस की स्थापना की थी। 27 सितम्बर 2004 को हिंदी समाचार-पत्र एशियन एक्सप्रेस का प्रथम अंक प्रकाशित हुआ था। इस दौर में जहां अख़बार बिककर छपते है। चापलूसी और चटुकारिता करते है। एशियन एक्सप्रेस ने हमेशा एक ही विचारधारा पर काम किया है: निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता।

एशियन एक्सप्रेस लाइव: डिजिटल युग में और महामारी कोरोना काल से पूर्व 27 सितम्बर 2019 को एशियन एक्सप्रेस डिजिटल रूप में (www.asianexpresslive.com) सामने आया। कोरोना काल में एशियन एक्सप्रेस लाइव ने अपनी डिजिटल ख़बरों के साथ एक क्रांति का आगाज़ कर दिया। और हर गरीब, लाचार, बेसहारा और महामारी के शिकार, भोजन और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों की पीड़ा को समझा और डिजिटल रूप से जिम्मेदारों तक पहुँचाया। एशियन एक्सप्रेस लाइव सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी कामयाबी के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।  

ई-पेपर: अब 27 सितम्बर 2024 से एशियन एक्सप्रेस ई-पेपर के रूप में भी उपलब्ध होगा। एशियन एक्सप्रेस ई-पेपर देश दुनिया के लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। 

एशियन एक्सप्रेस हमेशा आपके लिए, आपके साथ। 

SEARCH

RELATED TOPICS