अवैध अतिक्रमण पर जारी रहेगी कार्रवाई: पुष्कर धामी

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-12 16:18 IST
अवैध अतिक्रमण पर जारी रहेगी कार्रवाई: पुष्कर धामी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा कि प्रदेश में जहां भी अवैध अतिक्रमण होगा, उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोका नहीं जाएगा। हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसक घटना में शामिल दंगाइयों व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। घटना को अंजाम देने वाले दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर हिंसक घटना के सीएम ने भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त संदेश दिया कि प्रदेश में जहां भी अतिक्रमण होगा, उस पर कार्रवाई होगी। रविवार को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ़ कहा कि हल्द्वानी में हुई घटना पर उपद्रवियों व अराजक तत्वों पर कार्रवाई जारी है। सभी दंगाइयों को एक-एक कर गिरफ्तार किया जा रहा है। प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है, उस पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। इसके खिलाफ चल रहे अभियान को रोका नहीं जाएगा।

SEARCH

RELATED TOPICS