आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह का चुनाव लड़ने से किया इनकार

  • [By: PK Verma || 2024-03-04 16:22 IST
आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह का चुनाव लड़ने से किया इनकार

नई दिल्ली। गौतम गंभीर के लोकसभा चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह ने भी बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। दो दिन पूर्व ही भाजपा द्वारा जारी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की जारी पहली सूचि में पवन को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया था 

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद सोमवार को पवन सिंह दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक के बाद पवन सिंह ने मीडिया से कहा कि जो कुछ भी होगा वह अच्छा होगा। गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इसी लिस्ट में भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर आसनसोल से चुनाव न लड़ने के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 'भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।'

भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाने का जैसे ही एलान किया, वैसे ही विपक्षी नेताओं ने पवन सिंह के कुछ पुराने गानों को लेकर विवाद शुरू कर दिया। दरअसल पवन सिंह के एक गाने में बंगाल की महिलाओं के लिए विवादित बोल हैं। इस पर विवाद भी हो चुका है । कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'भाजपा ने आसनसोल लोकसभा सीट पर जिस उम्मीदवार को उतारा है, उसके द्वारा बनाए गए कंटेंट को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक गया। लोकतंत्र का अंत नजदीक ही है।'

दूसरी और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी भाजपा पर निशाना साधा और पार्टी के नेता साकेत गोखले ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा पर तंज कसा। साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पवन सिंह महिलाओं को लेकर अश्लील वीडियो बनाते हैं। टीएमसी ने महिला सम्मान को मुद्दा बनाने की कोशिश की। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का आसनसोल से चुनाव न लड़ने की वजह भी यही विवाद हो सकता है।

SEARCH

RELATED TOPICS