इधर उद्धव ठाकरे ने टिकट दिया उधर तुरंत ED का समन जारी 

  • [By: Meerut Desk || 2024-03-30 17:54 IST
इधर उद्धव ठाकरे ने टिकट दिया उधर तुरंत ED का समन जारी 

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी की ओर से अमोल कीर्तिकर को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया। अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से टिकट दिया गया। लेकिन इधर टिकट की घोषणा हुई और उधर तुरंत प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने अमोल कीर्तिकर से पूछताछ के लिए समन भेज दिया। दरअसल इडी ने अमोल को कोविड खिचड़ी घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है। लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है व्हाट ा टाइमिंग। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की जांच की थी। कहा गया कि अमोल उन कथित लाभार्थियों में से एक थे, जिन्हें खिचड़ी के ठेकेदारों ने पैसे भेजे थे। 

दूसरी और अमोल को  इडी के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा: "जैसे ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप अमोल के नाम की घोषणा की गई, उन्हें ED का समन मिला। ये सिर्फ डराने की कोशिश है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।"

क्या है खिचड़ी घोटाला: दरअसल कोरोना महामारी के दौरान बृहनमुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी बांटने का फैसला किया था।  इस मामले में कांट्रैक्ट देने में कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगा। इस मामले में दर्ज FIR के अनुसार, नियमों से इतर जाकर कांट्रैक्ट हासिल किए गए। पिछले साल 1 सितंबर को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में केस दर्ज किया था। BMC के अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। शुरूआती जांच में BMC से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। बाद में इस मामले में खुलासा हुआ कि मजदूरों को 250 ग्राम की जगह लगभग 125 ग्राम खिचड़ी ही दी गई थी। बाद में इस मामले को ED को सौंप दिया गया।  और अब इसी महीने की शुरुआत में ED के मुबंई जोनल ऑफिस ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (PMLA) के तहत इस मामले में कार्रवाई की थी। इस मामले के एक आरोपी सूरज चव्हाण के मुबंई स्थित एक फ्लैट सहित 88.51 लाख रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया गया था। 

SEARCH

RELATED TOPICS