काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस: सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

  • [By: Meerut Desk || 2024-11-22 15:41 IST
काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस: सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में सुनवाई करते हुए मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी कर 15 दिनों में ज़वाब माँगा है। ग़ौरतलब है कि काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हिन्दू पक्ष की मांग थी कि ज्ञानवापी से जुड़े 15 मामले इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक साथ सुने जाएं जिसपर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम पक्ष ने इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है।


क्या है पूरा मामला: दरअसल वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज सील किए गए क्षेत्र की एएसआई जांच की मांग करते हुए मामले को बहुत ही सीमित आईए में अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था। 16 मई, 2022 को, हमने दावा किया कि तथाकथित ‘शिवलिंग’ पाया गया था। जबकि अंजुमन इंतेज़ामिया इसका खंडन करता है और कहता है कि यह एक फव्वारा है। हमने इस क्षेत्र की एएसआई जांच के लिए कहा था और हमने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आईए (अंतरिम आवेदन) दायर किया था जिसे आज सूचीबद्ध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है और कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया को दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।

SEARCH

RELATED TOPICS