उत्तराखंड भूमि घोटाले के आरोपी पर मेरठ पुलिस की मेहरबानी

  • [By: Meerut Desk || 2024-05-10 18:10 IST
उत्तराखंड भूमि घोटाले के आरोपी पर मेरठ पुलिस की मेहरबानी

मेरठ। उत्तराखंड में भूमि घोटाले के आरोपी पर मेरठ पुलिस काफ़ी मेहरबान है। उसके खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस आरोपी को क्लीन चिट दे रही है। इस बाबत मेरठ के एसएसपी और एसपी सिटी से भी शिकायत की गई है। आरोपियों के हमले की वीडियो भी पुलिस को दी गई है। अब जाकर मामले में जांच शुरू हो गई है।

दरअसल, परतापुर के कंचनपुर घोपला निवासी अमित धारीवाल भाजपा नेता हैं और प्रॉपर्टी का काम करते हैं। अमित धारीवाल ने बताया कि 17 अप्रैल की रात शताब्दी नगर डी-पॉकेट में उनके कार्यालय पर कार सवार युवक पहुंचे और उन्हें बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना की वीडियो रिकार्डिंग पुलिस को दी गई। परतापुर थाने में अमित धारीवाल की तहरीर पर सुभाष शर्मा निवासी पंचवटी एनक्लेव परतापुर, गोलू, गौरव, सचिन निवासी रिठानी और रोहन मिश्रा शताब्दीनगर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में कातिलाना हमले, बलवा, धमकी समेत नौ धाराएं लगाई गईं।

देहरादून के भूमि घोटाले में आरोपी है सुभाष शर्मा: इस मामले में नामजद सुभाष शर्मा का नाम देहरादून में ओल्ड मसूरी रोड स्थित आरक्षित वन क्षेत्र में जमीन के फर्जीवाड़े में सामने आया था। आरोपी सुभाष शर्मा ने उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के साथ इस जमीन का सौदा किया था और रकम सुभाष शर्मा के खाते में आई थी। इस प्रकरण में देहरादून पुलिस ने सुभाष शर्मा को आरोपी बनाया हुआ है। उत्तराखंड पुलिस ने मेरठ में उसकी तलाश में दबिश भी दी थी।

भाजपा नेता अमित धारीवाल की शिकायत पर जांच शुरू: अमित धारीवाल का आरोप है कि पुलिस ने 18 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया और आरोपी सुभाष शर्मा को क्लीन चिट दी जा रही है। इस पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से शिकायत की गई तो मामले की जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया है और सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने बताया:

"इस मामले में आरोपियों की लोकेशन व तथ्यों की पुलिस जाँच कर रही है। प्रकरण को दिखवाया जा रहा है।"

SEARCH

RELATED TOPICS