समर्थन के बदले एन चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी से मांगा खज़ाना 

  • [By: National Desk || 2024-07-05 17:42 IST
समर्थन के बदले एन चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी से मांगा खज़ाना 

आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाक़ात लगभग 20 मिनट चली। अपने समर्थन के बदले में एन चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ माँगा। जाते-जाते नायडू मोदी को एक बहुत लंबी डिमांड लिस्ट सौंप कर गए। ग़ौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का बहुत अहम रोल है। नायडू के समर्थन वापिस लेते ही नरेंद्र मोदी की सरकार गिर भी सकती है। लोकसभा स्पीकर भाजपा का बनने के बाद एन चंद्रबाबू नायडू की हसरतों के पंछी ऊँची उड़ान भरने लगे हैं। पूर्ण बहुमत नहीं होने के चलते नरेंद्र मोदी भी इस बार दवाब में है। दवाब चाहे गठबंधन के साथियों का हो या फिर विपक्ष का। लोकसभा में पिछले कई दिनों से नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्ष के निशाने पर है। 

सूत्रों के अनुसार एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी से आंध्र प्रदेश पर 13 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का मुद्दा भी उठाया। नायडू ने कहा कि ऐसी स्थिति पूर्व की जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में बनी। जबकि राज्य में कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार नहीं हुआ है। एन चंद्रबाबू नायडू ने मीटिंग में अपनी लंबी डिमांड लिस्ट रखते हुए कहा प्रधानमंत्री से कहा कि पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए भी केंद्र सरकार रुके हुए फंड शीघ्र जारी करे। इतना ही नहीं नायडू ने मोदी से मांग की कि अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी के तौर पर तैयार करने के लिए भी फंड की जरुरत हैं। इसके अलावा राज्य में सड़कों, बांध, पुलों, सिंचाई परियोजनाओं के तेजी से विकास के लिए नायडू ने अलग से पैकेज की मांग की है। नायडू का कहना था कि बुंदेलखंड के लिए केंद्र सरकार ने जिस तरह से अलग परियोजना तैयार की और स्पेशल पैकेज जारी किया गया उसी तरह आंध्र प्रदेश को लेकर भी विचार किया। 

प्रधानमंत्री के साथ अपनी छोटी सी मीटिंग में एन चंद्रबाबू नायडू ने बड़ी बड़ी डिमांड रख दी। नायडू ने मोदी के सामने मांग रखी कि आंध्र प्रदेश के लिए अलग से बड़ा बजट आवंटित किया जाए। इसके अलावा केंद्र सरकार के मंत्रालय भी अपनी परियोजनाओं में आंध्र प्रदेश को प्राथमिकता दें। दस साल के कार्यकाल में शायद ही नरेंद्र मोदी ने इतना दवाब झेला हो। लेकिन समर्थन के लिए मज़बूरी है। एन चंद्रबाबू नायडू और नितीश कुमार के नख़रे उठाने पड़ेंगे। अपनी डिमांड की पूर्ति के लिए एन चंद्रबाबू नायडू ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की और अपनी डिमांड सूची उन्हें सौंपी। 

SEARCH

RELATED TOPICS