बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ दिल्ली में आक्रोश 

  • [By: Lucknow Desk || 2024-12-10 12:53 IST
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ दिल्ली में आक्रोश 

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों लोगों की भीड़ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। 

आज दिल्ली स्थित बांग्लादेश के उच्चायोग के बाहर दिल्ली में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग जुटे हैं। इन लोगों ने मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को तुरंत रोका जाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाये। 

इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ ने बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या बंद करो-बंद करो और इस्कॉन के संतों को रिहा करो जैसे नारे लगाए। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ हाय-हाय के भी नारे लगाए गए। इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र तमाम मामलों पर बात करता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर कुछ नहीं कहता। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसी संस्थाएं भी हिंदुओं पर भीषण अत्याचार के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहीं। आंदोलन में शामिल लोग किसी एक संगठन के आह्वान पर नहीं जुटे बल्कि अलग-अलग हिंदू संस्थाओं की ओर से आए थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में सिविल सोसायटी के लोग भी शामिल हैं। इससे पहले मुंबई में भी बांग्लादेश के कौंसुलेट के बाहर प्रदर्शन हुआ था और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर कड़ी कार्यवाई करने बात कही। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS