प्राण प्रतिष्ठा करने से पीएम मोदी को ही नुकसान होगा: मणिशंकर अय्यर

  • [By: Asian Express Live || 2024-01-13 15:25 IST
प्राण प्रतिष्ठा करने से पीएम मोदी को ही नुकसान होगा: मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बयान दिया है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा खुद करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही नुकसान होगा। दरअसल देश के चारों शंकराचार्यों की कथित नाराजगी को लेकर मणिशंकर अय्यर ने यह बात कही। मणिशंकर अय्यर केरल लिटरेचर फेस्टिवल के सातवें संस्करण में शामिल हुए। इस दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खुद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने और धार्मिक अनुष्ठान करने पर चार शंकराचार्यों ने नाराजगी जताई है। शंकराचार्यों का हिंदू धर्म में बहुत ऊंचा स्थान है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही नुकसान पहुंचाएगा।'

विकसित भारत की यात्रा में महाराष्ट्र एक मजबूत स्तंभ बने, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/kkAFZwI0h3

— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024 ">


कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 'अधिकतर हिंदुओं ने कभी भी हिंदुत्व के लिए वोट नहीं किया है। यह हमारा चुनाव कराने का तरीका है जो बीते 10 सालों से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं।  हिंदू धर्म भारत का सबसे प्राचीन धर्म है और देश के बहुसंख्यक समाज द्वारा इसका पालन किया जाता है। वहीं हिंदुत्व एक राजनीतिक दर्शन है।' दरअसल ऐसा दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि चारों शंकराचार्य अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जो कि शास्त्रों के अनुसार ठीक नहीं है।  

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS