एक्शन मोड में प्रधानमंत्री मोदी 

  • [By: PK Verma || 2025-04-23 17:16 IST
एक्शन मोड में प्रधानमंत्री मोदी 

नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाव में आतंकी हमले में 27 सिविलियन्स मारे गए है। इस हमले के समय दो बातें बड़ी प्रमुख है। एक, अमेरिका के उप राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ चार दिन की भारत यात्रा पर है। दूसरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर गए हुए थे। कश्मीर के पहलगाव में आतंकी हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत वापिस आ गए है। वापिस आते ही प्रधानमंत्री मोदी उच्च अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक ली और वह एक्शन मोड में आ गए। 

पहलगाव हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री सऊदी अरब से दिल्ली वापस लौट आये है और आते ही मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेशमंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक एयरपोर्ट पर ही हुई। प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा मामलों पर होनेवाली कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

उधर गृहमंत्री अमित शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद ही श्रीनगर पहुँच गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृहमंत्री के आगमन पर उन्हें पहलगाम हमले की विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद, गृहमंत्री अमित शाह ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और मज़हब पूछ कर गोली मारी। मरने वालों में दो विदेशी पर्यटक बताये जा रहे है। इस घटना के बाद पुरे देश में आतंक के ख़िलाफ़ बड़ा गुस्सा है। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS