पतंजलि के विज्ञापन पर रोक, रामदेव और बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-28 14:23 IST
पतंजलि के विज्ञापन पर रोक, रामदेव और बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

रामदेव और बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट सेज्यादा की गिरावट के साथ 1536 रुपयेपर पहुंच गए हैं। पतंजलि फूड्स के शेयरों में यह गिरावट रामदेव और बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी करने के एक दिन बाद आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण को नोटिस जारी करके यह पूछा है कि उसके आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए। ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट नेपतंजलि आयुर्वेद पर कुछ बीमारियों को ठीक करनेका दावा करने वाली अपनी ट्रेडिशनल आयुर्वेदिक दवाओं के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

कंपनी के गिरते शेयरों पर पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 27 फरवरी 2024 को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सफाई दी थी कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की तरफ से बेचे जा रहे कुछ प्रॉडक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट के भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ी टिप्पणी का पतंजलि फूड्स के बिजनेस पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि यह अलग लिस्टेड इकाई है। पतंजलि फूड्स (पहले नाम रुचि सोया), पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा है और रामदेव इसके को-फाउंडर हैं।

ग़ौरतलब हैं कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है। पतंजलि फूड्स के शेयर एक साल में 65 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2023 को 925 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2024 को 1536 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में पतंजलि फूड्स के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1741 रुपये है। वहीं, पतंजलि फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 851.70 रुपये है।

SEARCH

RELATED TOPICS