भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में लेना ही मोदी की गारंटी है: उद्धव ठाकरे

  • [By: PK Verma || 2024-03-09 13:07 IST
भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में लेना ही मोदी की गारंटी है: उद्धव ठाकरे

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक ही है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी तैयारी में जुट गए हैं। बिहार में जहां एक तरफ़ तेजस्वी यादव ने गर्दा उड़ा रखा है, उत्तर प्रदेश में भी बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के इंडिया गठबंधन में आने की चर्चा से भारतीय जनता पार्टी की पेशानी पर पसीना ला दिया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने  उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी है लेकिन उसमे नितिन गडकरी का नाम नहीं हैं। उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से भारतीय जनता पार्टी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने की बात कही। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आ जाए, फिर देखें कि कैसे चुनकर उन्हें लाते हैं। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है। लेकिन, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती से खड़ा करने वाले नितिन गडकरी का नाम तक नहीं लिया।

हालांकि इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी चीएफ़ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सीट बटवारे को लेकर अभी मंथन चल रहा है। देवेंद्र ने दावा किया कि भाजपा की अगली सूची में नितिन गडकरी का नाम सबसे ऊपर होगा। 

दूसरी और होम मिनिस्टर अमित शाह की हालिया टिप्पणियों पर त्वरित प्रतिक्रिया में, ठाकरे ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह को संवैधानिक प्रक्रिया को समझने की जरूरत है। अमित शाह के इन दावों का खंडन करते हुए कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, या कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी) नेता शरद पवार का लक्ष्य सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना था, उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह को इस तथ्य पर विचार करने की जरूरत है कि लोक विधानसभा चुनाव सीधे तौर पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों का निर्धारण नहीं करते हैं। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि अमित शाह को पहले यह समझने की जरूरत है कि लोकसभा चुनाव आते हैं और लोकसभा चुनाव से मुख्यमंत्री नहीं बनते। देश के इस गृहमंत्री को यह भी नहीं पता कि हमने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर या उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। ये क्या गृहमंत्री हैं?

भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्धव ठाकरे ने हमला करते हुए कहा कि भ्रष्ट नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में लेना ही मोदी की गारंटी है। तेजस्वी यादव भी भाजपा को डस्टबिन कह चुके है जिसमे सभी दलों का कचरा जमा हो रहा है। 

आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के मुद्दे पर उद्धव ने स्पष्ट किया कि मैं आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता हूं, लेकिन यह तभी हो सकता है, जब आप सभी उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे। आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरह नहीं है, जिस तरह अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया।

SEARCH

RELATED TOPICS