चाँद को धरा पर लाना हैं तुम्हें (कविता)

  • [By: PK Verma || 2022-07-04 17:14 IST
चाँद को धरा पर लाना हैं तुम्हें (कविता)
प्रधानमंत्री मोदी के लिए लिखी कविता अब कोरोना योद्धाओं को समर्पित: पी.के. वर्मा
May 19, 2020
कोरोना योद्धाओं: पुलिसकर्मी, डॉक्टर-नर्स, सफाईकर्मी एवं पत्रकारों को नमन।
 
प्रस्तुत प्रेरणादायक कविता चाँद को धरा पर लाना है तुम्हें मेरे 95 वर्षीय गांधीवादी पूज्य पिताजी दौलतराम साहेब ने हमें जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए, कभी भी हिम्मत नहीं हारने तथा हमेशा प्रयास करते देने के लिए उनके द्वारा हमारे उत्साहवर्धन पर आधारित है।
 
2013 के प्रारम्भ में नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में आने की चर्चा शुरू हुई तो यह कविता भी पूरी तरह से मोदीमय हो गई। नरेंद्र मोदी में सभी को ‘भारत भाग्य विधाता’ नजर आने लगा तो मेरे पिताजी ने मुझे नरेंद्र मोदीजी पर किताब लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। नरेंद्र मोदी जैसे महान एवं विराट व्यक्तित्व वाले शख्सशियत पर ‘नरेंद्र मोदी फॉर प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक का लेखन मैं अपने महान पिता की प्रेरणा एवं उनके प्रोत्साहित करने वाले शब्दों के बिना नहीं कर सकता था। आज इस कविता को कई लोग कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयोग कर रहे है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आओ इस कविता का आनंद ये और इसकी गहराइयों में खो जाए।
 
 
प्रिये नमो, बढ़ते रहों, चढ़ते रहों, क्योंकि मंजिल को पाने,
अभी तो क्षितिज से भी पार जाना है तुम्हे।
 
अधर्म और पाप से भरी इस दुनिया को तरने,
धरा पर एक और भागीरथी को लाना है तुम्हें।
 
इतना ज्ञान और सफलता ही पर्याप्त नहीं,
अभी तो चाँद को धरा पर लाना है तुम्हें।
 
तुम्हारे अंदर भी है एक गुरु, ब्रह्मा बनकर दिखाना है तुम्हे,
अन्धकार में भटक रहे है जो, उनकों सुमार्ग दिखाना है तुम्हें।
 
राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं, इस जीवन में,
हर अंधेरे घर-द्वार में आशा का दीप जलाना है तुम्हे।
 
सामाजिक, आर्थिक एवं वैश्विक विकास करते हुए,
भारत को दुनिया में सर्वशक्तिमान बनाना है तुम्हे।
 
अवश्य मिलेगा तुम्हें सबका साथ-सबका विश्वास, प्रिये नमों,
‘वाइब्रेंट गुजरात’ के बाद अब ‘वाइब्रेंट इंडिया’ बनाना है तुम्हें।
 
-डॉ. पी.के. वर्मा
 
(दिसंबर 2013 में प्रकाशित डॉ. पी.के. वर्मा द्वारा लिखित नरेंद्र मोदी फॉर प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के पृष्ठ संख्या 28-29 से)

SEARCH

RELATED TOPICS