चाँद को धरा पर लाना हैं तुम्हें (कविता)
- [By: PK Verma || 2022-07-04 17:14 IST
प्रधानमंत्री मोदी के लिए लिखी कविता अब कोरोना योद्धाओं को समर्पित: पी.के. वर्मा
May 19, 2020
कोरोना योद्धाओं: पुलिसकर्मी, डॉक्टर-नर्स, सफाईकर्मी एवं पत्रकारों को नमन।
प्रस्तुत प्रेरणादायक कविता चाँद को धरा पर लाना है तुम्हें मेरे 95 वर्षीय गांधीवादी पूज्य पिताजी दौलतराम साहेब ने हमें जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए, कभी भी हिम्मत नहीं हारने तथा हमेशा प्रयास करते देने के लिए उनके द्वारा हमारे उत्साहवर्धन पर आधारित है।
2013 के प्रारम्भ में नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में आने की चर्चा शुरू हुई तो यह कविता भी पूरी तरह से मोदीमय हो गई। नरेंद्र मोदी में सभी को ‘भारत भाग्य विधाता’ नजर आने लगा तो मेरे पिताजी ने मुझे नरेंद्र मोदीजी पर किताब लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। नरेंद्र मोदी जैसे महान एवं विराट व्यक्तित्व वाले शख्सशियत पर ‘नरेंद्र मोदी फॉर प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक का लेखन मैं अपने महान पिता की प्रेरणा एवं उनके प्रोत्साहित करने वाले शब्दों के बिना नहीं कर सकता था। आज इस कविता को कई लोग कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयोग कर रहे है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आओ इस कविता का आनंद ये और इसकी गहराइयों में खो जाए।
प्रिये नमो, बढ़ते रहों, चढ़ते रहों, क्योंकि मंजिल को पाने,
अभी तो क्षितिज से भी पार जाना है तुम्हे।
अधर्म और पाप से भरी इस दुनिया को तरने,
धरा पर एक और भागीरथी को लाना है तुम्हें।
इतना ज्ञान और सफलता ही पर्याप्त नहीं,
अभी तो चाँद को धरा पर लाना है तुम्हें।
तुम्हारे अंदर भी है एक गुरु, ब्रह्मा बनकर दिखाना है तुम्हे,
अन्धकार में भटक रहे है जो, उनकों सुमार्ग दिखाना है तुम्हें।
राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं, इस जीवन में,
हर अंधेरे घर-द्वार में आशा का दीप जलाना है तुम्हे।
सामाजिक, आर्थिक एवं वैश्विक विकास करते हुए,
भारत को दुनिया में सर्वशक्तिमान बनाना है तुम्हे।
अवश्य मिलेगा तुम्हें सबका साथ-सबका विश्वास, प्रिये नमों,
‘वाइब्रेंट गुजरात’ के बाद अब ‘वाइब्रेंट इंडिया’ बनाना है तुम्हें।
-डॉ. पी.के. वर्मा
(दिसंबर 2013 में प्रकाशित डॉ. पी.के. वर्मा द्वारा लिखित नरेंद्र मोदी फॉर प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के पृष्ठ संख्या 28-29 से)
RELATED TOPICS
- हर इक जिस्म घायल हर इक रूह प्यासी: साहिर
- कारवाँ गुज़र गया ग़ुबार देखते रहे: नीरज
- ये कैसा इश्क़ है उर्दू ज़बां का: गुलज़ार
- मुझे अब डर नहीं लगता (नज़्म)
- वो पुराना कोट (काव्य): डॉ पीके वर्मा
- मुझको इतने से काम पे रख लो: गुलज़ार
- मंज़िलें लाख कठिन आएँ गुज़र जाऊँगा
- मैं पयंबर तो नहीं, हूं तो पयंबर जैसा
- तुम झूठ को सच लिख दो अख़बार तुम्हारा है
- तो जिंदा हो तुम: डॉ पीके वर्मा
- वो पुराना कोट: डॉ पीके वर्मा
- ये तुम्हारे होंठ हैं या ग़ुलाब की पंखुड़ी दो: डॉ पी के वर्मा
- हमेशा देर कर देता हूँ मैं (नज़म)
- कर लूंगा जमा दौलत ओ जऱ ...उसके बाद क्या
- सिंहासन खाली करो कि जनता आती है: रामधारी सिंह दिनकर
- हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं: -जिगर मुरादाबादी
- वो क्यूं गया है, ये बताकर नही गया (ग़ज़ल)
- जब तक सांस आखिरी बाकी है मैं चलता रहूंगा: डॉ पीके वर्मा
- तू किसी रेल सी गुज़रती है मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ (कविता)
- कैफियत हर एक इंसान की नजर आती है मुझे (कविता)
- दिल का दरवाजा तो खोल, मुझे भीतर तो आने दे (कविता)
- अचानक एक चमक की तरह तुम मेरे सामने चमक जाती हो (कविता)
- Princess of Beauty: While the time of my college, her house... (Poem)
- Passionate Lips (Poem)
- Send Me A Kiss :Poem by Dr. P.K. Verma
- A Fairy On The Earth : Poem by Dr. P.K. Verma
- Pen, you are not merely a tool (Poem)
- 1982 में आयरन लेडी इंदिरा गांधी से मेरी पहली और आखिरी मुलाकात: डॉ पी के वर्मा
- ऐ जिंदगी, तुझे पाने की कशमकश में (कविता)
- टूटे पत्ते (कविता)