लाइव: प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक रैली मेरठ (यूपी) में

  • [By: Asian Express Live || 2024-03-31 13:05 IST

मेरठ में आज प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली 
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी यूपी से ही पूरे देश में सियासी पारा गरमाएंगे। वहीं, मोदी की रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। मेरठ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है।

बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजनों की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है। इसे और गति प्रदान करने के लिए देशवासियों ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा-एनडीए के साथ जाने का मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दोपहर बाद करीब 3.30 बजे…

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को क्रांतिधरा मेरठ से शंखनाद करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे। ये रैली बहुत अहम होने जा रही है क्योंकि 15 साल बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ दूसरी बार मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शाम को तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे।

SEARCH

RELATED TOPICS