सियासत: दो महीने में तीसरी बार मिले उद्धव-राज ठाकरे
- [By: Asian Express Live || 2025-02-24 16:35 IST
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद पिछले दो महीने में ठाकरे बंधुओं की तीसरी बार मुलाकात हुई। अर्थात पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका था जब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की अटकलें तेज हो गई है। इस मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र सियासी हलचल शुरू हो गई है।
दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक विवाह समारोह में मुलाकात हुई जिसके बाद महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद सुलझने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। राजनीतिक रूप से अलग हो चुके दोनों भाई रविवार की शाम अंधेरी इलाके में सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे के विवाह समारोह में एक साथ देखे गए। शादी समारोह के दौरान महाराष्ट्र के पूर्वमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से राज ठाकरे की मुलाकात हुई। दोनों को आपस में बात करते हुए देखा गया और मीडिया के कैमरे में राज ठाकरे संग रश्मि ठाकरे को मुस्कुराते हुए कैद किया गया। इस मुलाकात और मुस्कान के बाद राज्य में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
सियासी जानकारों की माने तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना (उद्धव) के बीच आगामी नगर निगम चुनावों, खासतौर पर आर्थिक रूप से समृद्ध बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को ध्यान में रखतेहुए आपसी मतभेद खत्म करने की संभावना बन सकती है। हालांकि अभी तक नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका था जब दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की अटकलें तेज हो गई हैं। राज ठाकरे ने नवंबर 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी और अगले वर्ष यानी 9 मार्च 2006 को मुंबई में अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना (उद्धव) ने 20 सीटें जीती थीं जबकि एमएनएस को कोई भी सीट नहीं मिली थी।
यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले दो दशकों से दोनों भाई एक-दूसरे पर तीखे कमेंट करते रहे हैं और एक दूसरे पर सियासी हमला करने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन हाल ही में दोनों भाइयों के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों खुलकर बातचीत करते और हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। ग़ौरतलब है कि इससे पहले 15 दिसंबर, 2024 को ठाकरे बंधुओं को मुंबई के ताज लैंड्स में रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटनकर के बेटे शौनक पाटनकर की शादी में देखा गया था। इसके बाद 22 दिसंबर, 2024 को भी दोनों भाई दादर के राजेशिवाजी स्कूल में राज ठाकरे की बहन जयवंती ठाकरे-देशपांडे के बेटे की शादी में दिखाई दिए और अब 23 फरवरी, 2025 को अंधेरी में महेंद्र कल्याणकर के बेटे की शादी में राज और उद्धव ठाकरे ने न केवल अनौपचारिक बातचीत की बल्कि हंसी-मजाक भी किया। दो महीने में तीसरी बार ठाकरे भाइयों की मुलाकात ने दो दशकों के अलगाव और मनमुटाव को खत्म करने और फिर से एकजुट होने की अटकलों को हवा दे दी है।
RELATED TOPICS
To Be or Not To Be: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन: देवेंद्र फडणवीस या कोई नया भाजपा चेहरा
महाराष्ट्र में भाजपा मुख्यमंत्री मंजूर: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र की चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा,
महाराष्ट्र में कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 28 बागी उम्मीदवार निलंबित
भाजपा के लिए सिरदर्द बनी कंगना रनौत, एक महीने में दो बार कराई सरकार की किरकिरी