कहां है आयकर विभाग और ईडी: मेरठ में 12 करोड़ का निकाह, दूल्हे को नगद 2.56 करोड़, जूता चुराई में दिए 11 लाख 

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-02 18:20 IST
कहां है आयकर विभाग और ईडी: मेरठ में 12 करोड़ का निकाह, दूल्हे को नगद 2.56 करोड़, जूता चुराई में दिए 11 लाख 

मेरठ। कल रात जनपद के परतापुर क्षेत्र के एक एक रिसॉर्ट में इस निकाह समारोह का आयोजन किया गया। लड़की वालों की और जब रुपये देने के लिए मुनादी कराई जा रही थी, तो तमाम बाराती और धराती इतनी बड़ी दहेज की रकम को देखकर हैरत में पड़ गए। 

इस 12 करोड़ी शादी की विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह शादी इस सीजन की सबसे महंगी 12 करोड़ की शादी है। मंडप संचालक के साथ ही शादी में शामिल हुए लोगों के लिए भी निकाह में दिया गया दहेज चर्चा का विषय रहा। सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। मुस्लिम समाज की इस शादी में दिए गए माल आदि के बारे में बाकायदा मुनादी की जा रही है। दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख रुपये कैश दिया गया, इसमें 75 लाख रुपये कार लेने के बताए गए। इसके बाद जूता चुराई में 11 लाख रुपये दिए गए। बाकायदा पांच सौ रुपयों के नोटों की गड्डियां एक बैग से निकालकर दी जा रही हैं।

इतना ही नहीं इसके बाद आठ लाख रुपये नगद मस्जिद के लिए दिए गए। इस शादी में सोना-चांदी सब मिलकर मिलाकर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होना बताया जा रहा है। शादी में शामिल एक युवक ने इसका पूरा वीडियो बनाया और सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया, इसके बाद तेजी के साथ यह वीडियो वायरल हो गया। 

ऐसे में सवाल उठता है कि आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी कहां सो रहे है। 

TAGS

# Meerut

SEARCH

RELATED TOPICS