अभद्रता, लापरवाही, मीडिया के फ़ोन नहीं उठाने पर मनोज अग्रवाल समेत चार अधिशासी अभियंता निलंबित 

  • [By: Meerut Desk || 2024-05-29 18:42 IST
अभद्रता, लापरवाही, मीडिया के फ़ोन नहीं उठाने पर मनोज अग्रवाल समेत चार अधिशासी अभियंता निलंबित 

मेरठ। योगी सरकार और विभागीय सख़्ती के बावजूद कई छोटे-बड़े अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बिजली संकट में जहां जनता परेशान है ये अधिकारी अपने एयर-कंडिशन्ड कमरों से बाहर नहीं निकलते। चाहे कितना बड़ा बिजली फाल्ट हो। या कहीं ट्रांसफार्मर फूँक गया है। जनता चाहे कितनी ही परेशान हो जाये। इन अधिकारियों पर कुछ फ़र्क नहीं पड़ता। बिजली सटडाउन हो या कोई और खराबी आम जनता और मीडियाकर्मी का भी फ़ोन नहीं उठाते। पिछले दिनों ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कई दिनों तक बिजली संकट रहा। एक बार वोल्ट्स बहुत तेज आने पर कई घरों में लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़राब हो गए। एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने कई बार अधिशासी अभियंता पंचम, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता को इस बाबत फोन किया। लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इतना ही नहीं अवर अभियंता शारदा रोड बिजलीघर तो अपना फोन बंद कर लेता है या पहुँच से बाहर दिखाता है। फोन उठाना तो बहुत बड़ी बात है। इस तरह के अधिकारी और कर्मचारी अपने में ही मस्त रहते है। उन्हें जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं। 

यह भी पढ़े: माधवपुरम बिजलीघर के ट्रांसफार्मर मरम्मत मामले में जांच से मची खलबली

एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने उपरोक्त अधिकारियों के लापरवाही और उदासीन व्यवहार की शिकायत पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से की। प्रबंध निदेशक के पास तीन अन्य अधिशासी अभियंताओं की भी लगातार शिकायतें पहुँच रही थी। अतः अभद्रता, लापरवाही, लोगों के और मीडिया के फ़ोन नहीं उठाने पर विद्युत नगरीय वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल समेत चार अधिशासी अभियंता निलंबित कर दिए गए। मनोज अग्रवाल पर अपने कार्य में उदासीनता बरतने और फोन नहीं उठाने का आरोप था। इसी के साथ वितरण खंड द्वितीय मवाना के अधिशासी अभियंता महेश चंद्र विश्वकर्मा पर भी उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिला रही थी। बड़ौत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता कृष्णपाल पर अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही थी। वितरण खंड चंदौसी के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय पर ट्रिपिंग फ्री बिजली आपूर्ति नहीं करने का आरोप था। 

यह भी पढ़े: 101 अदालती समन के बाद भी फ़रार सपा विधायक रफ़ीक़ अंसारी गिरफ़्तार, जेल भेजा

उपरोक्त चारो अधिशासी अभियंताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने इन चारो अधिशासी अभियंताओं: मनोज अग्रवाल, महेश चंद्र विश्वकर्मा, कृष्णपाल और सुशील कुमार पांडेय को ससपेंड कर दिया। 

SEARCH

RELATED TOPICS