उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही विकास प्राधिकरण ने नवनिर्मित करीम्स होटल पर लगाई सील

  • [By: Meerut Desk || 2024-01-08 17:16 IST
उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही विकास प्राधिकरण ने नवनिर्मित करीम्स होटल पर लगाई सील

मेरठ। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह चौराहे पर बने करीम्स होटल के उद्घाटन से कुछ घंटों पहले ही गाज गिर गई। नवनिर्मित होटल का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया था इसीलिए पर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर अधिकारीयों ने होटल का सामान बाहर निकलवा कर होटल को सील कर दिया। ग़ौरतलब है कि शहर में अवैध निर्माणों को लेकर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सख्ती अपनाये हुए है। लेकिन सूचना मिलते ही उपाध्यक्ष के आदेश पर विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली रोड पर उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही करीम होटल को सील कर दिया। जबकि शाम 4 बजे होटल का उद्घाटन किया जाना था जिसके लिए बड़े अख़बारों में बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कराये गए थे और शहर में कई जगह होर्डिंग भी लगे हुए थे।

इस मामले में एशियन एक्सप्रेस के संवाददाता ने मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि मौ.अफजल, अंकुर शर्मा और प्रदीप त्यागी द्वारा मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानको के विपरीत होटल का निर्माण किया गया था इतना ही नहीं होटल का कुछ निर्माण रोड बाइंडिंग में कर दिया गया।  प्राधिकरण द्वारा शमन मानचित्र निरस्त होने के बाद भी होटल का अवैध निर्माण चलता रहा।

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम ने सुबह पहुंचकर होटल खाली कराकर सील कर दिया। लेकिन इस कार्यवाई के दौरान काफी संख्या में आसपास के व्यापारी इकट्ठा हो गए। व्यापारियों ने टीम पर आरोप लगाया कि जब होटल का निर्माण किया जा रहा था तब इसे क्यों नहीं रोका गया। अब जब उद्घाटन किया जाना है तब कार्रवाई क्यों की जा रही है। लेकिन प्राधिकरण की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स साथ थी इसलिए सीलिंग का विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। 

TAGS

# Meerut

SEARCH

RELATED TOPICS