10 हजार की रिश्वत लेती पूर्ति विभाग की महिला इंस्पेक्टर तारावती गिरफ्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-20 14:22 IST
10 हजार की रिश्वत लेती पूर्ति विभाग की महिला इंस्पेक्टर तारावती गिरफ्तार

मेरठ। अभी चार दिन पहले ही एक अवर अभियंता को 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। अब एक और भ्रष्ट और रिश्वतखोर सप्लाई इंस्पेक्टर विजिलेंस टीम के द्वारा रंगेहाथ 10 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई। इस भ्रष्ट और रिश्वतखोर का नाम तारावती है जो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मेरठ में तैनात है। विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर तारावती को अदालत  किया जहां से उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS