कुलाधिपति/राज्यपाल से एबीवीपी की दो घंटे वार्ता, विवि में भवन-निर्माण में भारी भ्रष्टाचार समेत 100 सबूत सौंपे

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-04 16:20 IST
कुलाधिपति/राज्यपाल से एबीवीपी की दो घंटे वार्ता, विवि में भवन-निर्माण में भारी भ्रष्टाचार समेत 100 सबूत सौंपे

मेरठ। दो दिन पूर्व चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने  धरना-प्रदर्शन किया था। कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से वार्ता में छात्र समस्याओं और परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। एबीवीपी ने राज्यपाल के समक्ष अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के 100 साक्ष्य पेश किए। विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-समस्याएं और व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। 

यह भी पढ़ें: दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हल्ला बोल।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने क्रमवार सौ बिंदुओं पर कुलाधिपति को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय परिसर में अनियमितताओं के साक्ष्य पेश किए। संगठन ने जो साक्ष्य दिए हैं, उसमें सहायक अभियंता मनोज मिश्रा द्वारा भवन-निर्माण में किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार, परीक्षा सामग्री-मुद्रण, परीक्षा खर्च में अप्रत्याशित बढ़ोतरी एवं चुनिंदा शिक्षकों द्वारा सैकड़ों पैनल-जांच, छात्रों को समय से डिग्री नहीं मिलने और पूर्वकुलपति द्वारा ब्लैक लिस्टेड कंपनी के रोके गए करोड़ों रूपये का फिर से भुगतान करना शामिल है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अनुसार कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हर बिंदु पर विस्तार से बात की और साक्ष्यों को राजभवन में उपलब्ध कराने को कहा। एबीवीपी के अनुसार, जो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया, उस पर साक्ष्य भेज दिए गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राज्यपाल से निम्न बिंदुओं पर उच्च स्तरीय जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है:
1. कुलपति द्वारा लखनऊ प्रवास के दौरान 5 स्टार होटल में ठहरने के लाखों के भुगतान की जाँच 
2. विवि में परिसर में भवन निर्माण कार्य में करोड़ों का भ्रष्टाचार की जाँच 
3. बिना जाँच के चल रहे प्राइवेट कॉलेजों की मान्यता की जाँच 
4. आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा हो रही भर्ती तुरंत निरस्त कर जाँच 
5. आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा फ़र्जी अटेंडेंस और वेतन के फर्जी बिल की जाँच 
6. परीक्षा उत्तर पुस्तिका खरीद में करोड़ों का भ्रष्टाचार की जाँच 
7. शासन और पूर्व कुलपति द्वारा 5 करोड़ के भुगतान पर रोक के बावजूद वर्तमान कुलपति के निर्देश वित्त नियंत्रक ने किया भुगतान 
8. लाइब्रेरी में ई-बुक्स खरीद पर करोड़ों का भ्रष्टाचार 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अनुसार कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समस्त आरोपों की जांच कराते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है। कुलाधिपति से मिले प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री तरुण सिंह, प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा, प्रांत सहमंत्री अर्जुन बटार, गौरव गौड़, लक्षित सिंघल, सुधांशु चहल, विभाग संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, अनुज ठाकुर, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनुभव भारद्वाज, विभाग संयोजक आर्यन प्रजापति, सूरज राणा उपस्थित रहें। 

यह भी पढ़ें: विवि सहायक अभियंता की नियम विरुद्ध नियुक्ति की उच्च स्तरीय जाँच।

ग़ौरतलब है कि दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व 2 सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वाधान में सैकड़ों छात्र/छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हल्लाबोल का आयोजन कर कुलपति संगीता शुक्ला के ऑफिस पर जमकर नारेबाज़ी की थी। 

SEARCH

RELATED TOPICS