आरटीआई एक्टिविस्ट के अनुसार भ्रष्टाचार खुलने के भय से जनसूचना का जवाब नहीं दे रहा पीडब्लूडी बागपत

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-23 16:56 IST
आरटीआई एक्टिविस्ट के अनुसार भ्रष्टाचार खुलने के भय से जनसूचना का जवाब नहीं दे रहा पीडब्लूडी बागपत

बागपत। लोक निर्माण विभाग से वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार ने 24 अगस्त 2024 को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत एक जन सूचना भेजी गई। आज 23 अगस्त 2024 के दिन तक उक्त जनसूचना का कोई जवाब नहीं दिया गया है। अर्थात भ्रष्टाचार खुलने के भय से अधिशासी अभियंता जनसूचना का जवाब नहीं दे रहे है।

निम्नलिखित बिंदुओं पर मांगी जनसूचना जिसका जवाब देने से बच रहा है विभाग:

एशियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने बताया:

अधिशासी अभियंता अतुल कुमार 21 जुलाई 2021 से लगातार लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बागपत में कार्यरत हैं। अपने जुगाड़ और सेटिंग से अतुल कुमार पर प्रांतीय खंड मेरठ और निर्माण खंड का भी अतिरिक्त चार्ज रहा है। अधिशासी अभियंता के कार्यकाल में मेरठ और बागपत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। अधिशासी अभियंता पल्ल्वपुरम मेरठ स्थित में आवास में प्रवास करते है जबकि शासनादेश के अनुसार अधिशासी अभियंता जिस शहर/जिले में कार्यरत होता है उसे वहीँ पर रात्रि प्रवास करना अनिवार्य होता है। लेकिन अधिशासी अभियंता किसी शासनादेश की परवाह नहीं करते।  इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता मेरठ में रात्रि प्रवास करने के चलते माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार सुबह 10 से 12 बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में बैठने के आदेश को नहीं मानते हुए अपने कार्यालय में नहीं मिलते है। फोन करने पर अधिशासी अभियंता फोन भी नहीं उठाते है। 

आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने बताया कि जनसूचना का जवाब नहीं देने पर अब वह अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मेरठ के कार्यालय में अपील दायर करेंगे। 

SEARCH

RELATED TOPICS