आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लि. मेरठ, बना भ्रष्टाचार का अड्डा। बिना रिश्वतख़ोरी ऋण पाना नामुमकिन। दलालों के जरिये हो रही जमकर वसूली

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-31 14:36 IST
आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लि. मेरठ, बना भ्रष्टाचार का अड्डा। बिना रिश्वतख़ोरी ऋण पाना नामुमकिन। दलालों के जरिये हो रही जमकर वसूली

मेरठ। आदित्य बिरला ग्रुप देश ही नहीं विदेशों में भी एक विश्वसनीय और सम्मानित समूह है। इसके चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला है। लेकिन मेरठ स्थित आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच ऑफिस में बिना रिश्वतखोरी के होम लोन या अन्य कोई भी लोन पास कराना नामुमकिन है। क्योंकि क्रेडिट मैनेजर दलालों से लोन के लिए आवेदन करने वालों पर दवाब बनाकर अवैध वसूली कर रहा है। 

दरअसल जनपद में आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मंगलपांडे नगर में ब्रांच ऑफिस है। जहां होम लोन और प्रॉपर्टी पर लोन दिया जाता है। एक ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ पर किताब लिखने वाले एक शख्स ने प्रॉपर्टी पर 15 लाख रूपये के लोन के लिए आवेदन किया। इसके लिए श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड मेरठ के कर्मचारी सूरज गुप्ता और आइडीबी होम लोन के कथाकथित कर्मचारी राहुल जिंदल के द्वारा आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के क्रेडिट हेड से बात की गई। राहुल जिंदल और सूरज गुप्ता नामक दलालों ने कहा कि क्रेडिट हेड बिना पैसा लिए लोन पास नहीं करेगा। तमाम कागजात पूरे होने पर भी वह कुछ न कुछ कमी बताकर लोन रोक देगा। दोनों दलालों ने लोन पास करवाने के लिए पैसे एडवांस भी लिए। लेकिन जब उन्हें लगा कि तमाम कागजात सही है। सारे सर्वों की रिपोर्ट भी सही है। तो दलालों ने आवेदनकर्ता पर दवाब बनाना शुरू कर दिया कि क्रेडिट मैनेजर ने कहा है कि जब तक पूरे पैसे नहीं मिलेंगे मै लोन रोक दूंगा और कैंसिल करा दूंगा। जबकि आवेदनकर्ता से 30 दिसम्बर 2024 को ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 3 ब्लेंक चेक और जिस प्रॉपर्टी पर लोन लेना था उसके ओरिजिनल रजिस्ट्री के कागज़ात आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा ले लिए गए। आवेदनकर्ता ने लोन की लॉगिन फीस और लीगल फीस और स्टाम्प पेपर का पहले ही भुगतान कर दिया था। उसके बाद भी 20 हजार रूपये नहीं देने पर लोन रुकवाने की धमकी दी गई। दलालों ने 30 दिसंबर को दर्जनों बार आवेदनकर्ता को वसूली के लिए फोन किया और पैसे नहीं देने पर लोन रुकवाने की धमकी दी गई। आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के क्रेडिट मैनेजर फुरकान अली ने भी आवेदनकर्ता को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए नए नए कागजों की मांग की जिसका इस लोन प्रक्रिया से कोई ताल्लुक ही नहीं था। इतना ही नहीं क्रेडिट मैनेजर फुरकान अली ने आवेदनकर्ता की पत्नी का मोबाइल नंबर लेकर बात की। लेकिन काम की बात से अधिक फ्लर्टइंग ज्यादा दी। उधर वसूली के लिए दलाल राहुल जिंदल ने फुरकान अली से आवेदनकर्ता की पत्नी का मोबाइल नंबर लेकर वसूली के मकसद से कॉल की। यानि आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के क्रेडिट मैनेजर फुरकान अली और दलाल राहुल जिंदल और सूरज गुप्ता ने आवेदनकर्ता को लोन कैंसिल कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

इस बाबत आदित्य बिरला ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर भी आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड मेरठ में व्याप्त रिश्वतखोरी की शिकायत की गई है। 

30 दिसंबर 2024 को दोनों दलालों और क्रेडिट हेड का कई बार फोन आवेदनकर्ता को किया गया। दलालों के इशारों पर नाच रहे आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड क्रेडिट मैनेजर ने भी आवेदनकर्ता को दवाब में लेने के लिए कई बार ऊलजलूल सवालात पूछे। इस तरह से आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के क्रेडिट मैनेजर के इशारे पर दोनों दलाल अवैध वसूली के लिए आवेदनकर्ता पर लोन रुकवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे है। 

आवेदनकर्ता ने आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड मेरठ के क्रेडिट मैनेजर फुरकान अली और दलाल राहुल जिंदल और सूरज गुप्ता की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर इनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात की। 

SEARCH

RELATED TOPICS